Connect with us

उत्तराखण्ड

पाकिस्तान में जन्मे हिन्दू, सिख व सिन्धी बुजुर्गों को हल्द्वानी में किया गया सम्मानित ,,

हल्द्वानी पंजाबी जनकल्याण समिति द्वारा आयोजित किया कार्यक्रम ।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस घोषित किया गया था, जिस संदर्भ में 14 अगस्त 2022 को उत्तराखंड सरकार व उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा रुद्रपुर में पाकिस्तान में जन्मे बुजुर्गों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें हल्द्वानी के कुछ बुजुर्ग प्रतिभा करने से वंचित रह गए थे, जिनका सम्मान हल्द्वानी पंजाबी जनकल्याण समिति द्वारा नैनीताल रोड स्थित दि हट गार्डन रेस्टोरेंट में किया गया । कार्यक्रम में लगभग 96 बुजुर्गों को मोमेंट देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम संयोजक प्रदीप कक्कड़ ने बताया कि हिन्दू पंजाबी, सिख एवं सिंधी समाज के बुजुर्ग जिन्होंने 1947 के भारत पाकिस्तान विभाजन का दर्द झेला है, वह विभाजन के समय भारत आ गए थे, यहां आकर संघर्षशील जीवन व्यतीत किया और आज समाज में एक स्तंभ बनकर खड़े हैं । कार्यक्रम में मेयर नगर निगम डॉ. जोगेंद्र रौतेला, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, रंजन बरगली, आदि अतिथि उपस्थित रहे । गुरुद्वारा कमेटी से प्रधान रंजीत सिंह व अमरजीत सिंह बिंद्रा, आदि रहे । नटराज डांस एकेडमी से वंदना शर्मा के निर्देशन में छोटे छोटे बच्चों द्वारा पंजाबी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक प्रदीप कक्कड़, हरिमोहन अरोड़ा मोना, हल्द्वानी पंजाबी जनकल्याण समिति के अध्यक्ष नरेंद्र साहनी, महामंत्री चंद्रशेखर वर्मा, कश्मीरी लाल साहनी, सुभाष मोंगा, रमेश सडाना, प्रेम मदान, पंकज कपूर, हल्द्वानी युवा पंजाबी जनकल्याण समिति के जिलाध्यक्ष उमंग वासुदेवा, अध्यक्ष अवनीश राजपाल, राजीव बग्गा, गौतम साहनी, संजीव आनंद, दिनेश मानसेरा, किशनलाल राजपाल, रमेश कालरा, अशोक राजपाल, पंकज गुम्बर, सन्नी आनंद, प्रदीप सब्ब्रवाल, राजू आनंद, महेश आहूजा, नरेंद्र खनेजा, पंजाबी वुमन क्लब की अध्यक्ष नीलिमा सरडाना, महामंत्री चेष्ठा सडाना, सीमा साहनी, गुंजन सडाना, पूजा बग्गा, किरण कक्कड़, डॉली खनेजा, आदि रहे ।

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page