उत्तराखण्ड
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत खाद्यान्न का वितरण लाभार्थियों में शत प्रतिशत बायोमैट्रिक माध्यम से ही किया जायेगा। तेज बल
RS. Gill journalist
रूद्रपुर -जिला पूर्ति अधिकारी तेज बल सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत खाद्यान्न का वितरण लाभार्थियों में शत प्रतिशत बायोमैट्रिक माध्यम से ही किया जायेगा। उन्होने बताया उक्त कार्य की समीक्षा निरन्तर शासन स्तर मण्डल स्तर व जनपद स्तर पर की जा रही है व बायोमैट्रिक माध्यम से खाद्यान्न वितरण किये जाने की समीक्षा करने पर जनपद में तहसील स्तर पर कई विक्रेता चिन्हित किये गये हैं जिनके द्वारा संतोषजनक बायोमेट्रिक ट्रांजैक्शन नहीं किया जा रहा है। उन्होने बताया इन विक्रेताओं के द्वारा दिनांक 20 जून 2022 तक बायोमैट्रिक ट्रांजेक्शन के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अत्यन्त न्यून बायोमैट्रिक ट्राजेक्शन किया गया है। उन्होने बताया न्यून बायोमैट्रिक ट्राजेक्शन करने वाले विक्रेता श्रीमती विमला शर्मा, श्रीमती नीलम अरोरा, श्री रिहान अली, श्री बलविन्दर व श्री भगवान सिंह बाजपुर के श्री दीपक कुमार, श्रीमती मन्जू देवी, श्री अमित गांधी, श्री धर्मेन्द्र कुमार, श्री महेश चन्द्र, श्री राकेश चन्द्र, श्रीमती फूला देवी श्री दलजीत सिंह, श्री अशोक कुमार, श्रीमती कमला देवी व श्री पी0के0अग्रवाल काशीपुर के श्रीमती ललिता देवी प्रथम, श्रीमती राधा भण्डारी व श्री राजेन्द्र बांगा रूद्रपुर से श्री ओमप्रकाश, श्री भूपेन्द्र भारती, श्री लखपत राय, श्री दर्शन सिंह, श्री केवल कृष्ण, श्रीमती आशा रानी, श्री सुभाष चन्द्र, श्री जितेन्द्र कुमार, श्री राजू, किच्छा से श्री शिव प्रसाद सिंह, श्री सुभाष सिंह, श्री जसवीर सिंह, श्री गुरमीत सिंह, श्री सुरेश सिंह व श्री गोपाल सिंह, श्री अम्मू सिंह जसपुर से श्री राजेश कुमार, क्रय विक्रय सहकारी समिति, श्री दिग्विजय, श्री अरुण सिंह व श्री रामरहेश सिंह सितारगंज से श्री गौरी शंकर, श्री विजय विकास समिति, दक्षिणी दीर्घाकार सहकारी समिति व उत्तरी दीर्घाकार सहकारी समिति, खटीमा के प्रत्येक विक्रेता पर 3000/- रूपये का आर्थिक दण्ड लगाया गया व इस प्रकार न्यून बायोमैट्रिक ट्रांजेक्शन करने वाले 44 विक्रेताओं पर सम्मिलित रूप से कुल रूपये 132000 का अर्थदण्ड शासन के पक्ष में आरोपित किया गया है।
[masterslider id="1"]