उत्तराखण्ड
दो दिवसीय कृषि-व्यवसाय प्रबंधन के साथ मशरूम की खेती विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी सह कार्यशाला का आयोजन,,
हल्द्वानी, : प्लांटिका फाउंडेशन, देहरादून और उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी ने स्कोलिक फाउंडेशन, देहरादून और एसोसिएशन ऑफ प्लांट साइंस रिसर्चर्स (एपीएसआर), देहरादून के सहयोग से दो दिवसीय कृषि-व्यवसाय प्रबंधन के साथ मशरूम की खेती विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी सह कार्यशाला का आयोजन किया। ।
8 और 9 मई को होने वाली इस संगोष्ठी का उद्देश्य लोगों को मशरूम की खेती और इसकी कृषि-व्यवसाय क्षमता के लाभों को बढ़ावा देना और शिक्षित करना है। इस कार्यक्रम में मशरूम की खेती और कृषि-व्यवसाय प्रबंधन के क्षेत्र से विभिन्न विशेषज्ञों और उत्साही लोगों ने भाग लिया।
सेमिनार के मुख्य अतिथि पदमश्री श्री अनूप शाह थे, जो मशरूम की खेती के क्षेत्र में एक प्रसिद्ध व्यक्ति हैं । संगोष्ठी के अध्यक्ष यूओयू के कुलपति , और अध्यक्ष प्रो पीडी पंत थे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डॉ. रश्मि पंत ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस कार्यक्रम में प्लांटिका फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. अनूप बडोनी, स्कोलिक्स फाउंडेशन के संस्थापक श्री हिमांशु मल्होत्रा, वैज्ञानिक अधिकारी श्री आदर्श डंगवाल, तकनीकी सहयोगी श्री चंदन कुमार और डॉ. पीके सहगल संगोष्ठी के संयोजक उपस्थित रहे।
संगोष्ठी में मशरूम की खेती, कृषि-व्यवसाय प्रबंधन और संबंधित विषयों पर कई सत्र शामिल थे, जो देश भर के प्रतिष्ठित वक्ताओं द्वारा आयोजित किए गए थे। कार्यशाला में प्रतिभागियों के लिए व्यावहारिक सत्र भी आयोजित किए गए, जिसमें उन्हें मशरूम की खेती पर व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया गया।
यह कार्यक्रम काफी सफल रहा और प्रतिभागियों ने मशरूम की खेती और कृषि-व्यवसाय प्रबंधन के क्षेत्र में बहुत ज्ञान और अंतर्दृष्टि प्राप्त की। आयोजकों ने कार्यक्रम को संभव बनाने वाले सभी वक्ताओं, प्रतिभागियों और प्रायोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।