Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल बैंक की सेल्फ-सर्विस पासबुक प्रिंटिंग कियॉस्क का भव्य उदघाटन



नैनीताल बैंक की एम.बी.पी.जी कॉलेज शाखा में सेल्फ-सर्विस पासबुक प्रिंटिंग मशीन का उदघाटन बैंक के नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन श्री एन.के.चारी जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर चारी जी ने बताया कि इस मशीन के आने से हमारे ग्राहक अब अपनी सुविधानुसार अपनी पासबुक खुद प्रिंट कर सकते हैं। उन्हें अब अपनी पासबुक अपडेट करने के लिए लंबी कतारों में इंतजार करने या बैंक कर्मचारियों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा, यह नई मशीन सुरक्षा के उच्चतम मानकों का पालन करती है, ताकि हमारे ग्राहक सुरक्षित और सर्वश्रेष्ठ बैंकिंग अनुभव का आनंद उठा सकें। इस मशीन को बैंक की सभी बड़ी शाखाओं मैं स्थापित किया जायेगा।
इस अवसर पर बैंक के प्रबंध-निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निखिल मोहन द्वारा कहा गया कि नैनीताल बैंक अपने ग्राहकों को सरल, सुलभ व कुशल सेवा प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है जिसके लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रयोग बढ़ाया जा रहा है। साथ में बैंक आम जन के विकास हेतु अनेक योजनाओं के माध्यम से व औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सरल एव सस्ती दरों पर ऋण सुविधाए प्रदान कर रहा है।
इस अवसर पर श्री ए के अग्रवाल चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, श्री दीपक बिष्ट वाइस प्रेसिडेंट, यू. सी. रुवाली (क्षेत्रीय प्रबंधक), श्री प्रखर पाटनी, शाखा प्रबंधक , एन एस बनकोटी, प्रधानाध्यापक एमबीपीजी कॉलेज, श्रीमती शशि पुरोहित प्रधानधापक महिला डिग्री कॉलेज, डा ऋतुराज पंत, डा अनिल श्रीवास्तव सहित अनेक ग्राहक एवं बैंक के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page