Connect with us

उत्तराखण्ड

संयुक्त सचिव जनजाति कार्य मंत्रालय भारत सरकार नवलजीत कपूर बागेश्वर दौरे पर

बागेश्वर संयुक्त सचिव जनजाति कार्य मंत्रालय भारत सरकार नवलजीत कपूर शुक्रवार को बागेश्वर दौरे पर रहे। बागेश्वर पहुंचकर उन्होंने जिला कार्यालय में जिलाधिकारी समेत जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में जल शक्ति अभियान एवं अमृत सरोवर परियोजना के तहत किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा भारत सरकार लगातार जल संरक्षण एवं संवर्द्धन पर बढ़ावा दे रही है। संयुक्त सचिव ने कहा कि वर्षा के जल को स्टोर करने के लिए विशेष प्रयास किए जाए, ताकि पेयजल एवं सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता बनी रहे। इस दौरान उन्होंने अमृत सरोवर योजना के लिए चयनित स्थलों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इसके लिए जिले में किए गए कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रत्येक जनपद को कम से कम 75 अमृत सरोवर बने इसके लिए भारत सरकार द्वारा प्रदेशों को दिशा निर्देश भी जारी कियें गये है तथा मॉनिटरिंग हेतु एक-एक अधिकारी भी नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि जल संचय कार्यक्रम में अकेले भारत सरकार या राज्य सरकारें कुछ नहीं कर सकती हैं, जब तक जन भागादारी व जनजागरूकता इसका एक महत्वपूर्ण भाग न बने। स्कूलों, कॉलेजों, मातृ शक्ति एवं युवा शक्ति को इस आंदोलन का हिस्सा बनाया जाए, जब ग्राम पंचायत स्तर पर अधिक से अधिक जनसहभागिता होगी तभी भारत सरकार का सपना पूरा किया जा सकेगा।
बैठक के उपरांत संयुक्त सचिव नवलजीत कपूर ने गरूड़ मेलाडुगरी में अमृत सरोवर के तहत संचालित प्रोजेक्टों को स्थलीय निरीक्षण किया व जनसभा कर आमजन से जानकारी भी ली।

जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बैठक में बताया कि जल संचय अभियान के तहत ग्राम्य विकास विभाग, वन विभाग, जलागम, जल संस्थान, कृषि, पंचायतीराज विभाग तथा स्वजल द्वारा 1164.34 लाख लीटर जल संग्रहण क्षमता के 122253 संरचनाएं निर्मित की गयी है। वन विभाग द्वारा 257 जल कुण्ड, 102770 कन्टूर ट्रैंच, जलागम द्वारा जल संग्रहण टैंक, सिंचाई टैंक, एल0डी0पी0ई0 टैंक, परकुलेशन टैंक, रिचार्ज पिट, खन्तिया,चाल-खाल बनाने के साथ ही कृषि विभाग द्वारा वर्षाती टैंक, जल संस्थान द्वारा चाल-खाल, स्वजल द्वारा सोख्ता पिट बनायें गयें है। श्री कुमार ने बताया कि जल संचय अभियान के तहत गरूड़ गंगा नदी पुनर्जनन कार्यक्रम के तहत 09 रिचार्ज जोन (धारापानी धार, सौकला खत्ता, जडियाबगड़, अमोली, डुमलोट, कमलखेत, पिंगलाकोट, कौसानी व दरना) में कार्य किया जा रहा है। नरेगान्तर्गत वर्ष 2018-19 से वर्ष 2021-22 तक 76108 संरचनाओं को निर्माण किया जा चुका है, जिनमें चाल-खाल, खन्तिया, वृक्षारोपण, चैकडेम आदि हैं। उन्होंने बताया कि मिशन अमृत सरोवर के तहत जनपद में चयनित 79 सरोवरों में ग्राम्य विकास विभाग-31, लघु सिंचाई-21, सिंचाई-7, वन विभाग-6, पंचायतीराज-9 तथा कृषि विभाग के 05 चयनित सरोवर है।

इस दौरान साइंटिस्ट डॉ0 मनीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, अधि0अभि जल संस्थान डीएस देवडी, सिंचाई योगेश काण्ड़पाल, खंड विकास अधिकारी केडी जोशी, गरूड़ त्रिलोक सिंह भाकुनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, ग्राम प्रधान मेलाडुगरी कौशल्या देवी, पूर्व प्रधान बलवीर सिंह भण्ड़ारी सहित अन्य अधिकारी व आमजन मौजूद थें।


Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page