Connect with us

उत्तराखण्ड

औद्योगिक आस्थानों मे खाली प्लाटों को शीघ्र उद्यमियों को आवंटित कराने के निर्देश दिये साथ ही वन-डिस्ट्रिक वन- उत्पाद के अन्तर्गत जनपद नैनीताल ऐपण व केंडिल काफ्ट को बढावा देने के निर्देश महाप्रबन्धक उद्योग को दिये

हलद्वनी ,- सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास एवं खादी ग्रामोद्योग मंत्री श्री गणेश जोशी ने विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की। उन्होने कहा कि योजनाओं मे गति लाकर पूर्ण करें। उन्होने औद्योगिक आस्थानों मे खाली प्लाटों को शीघ्र उद्यमियों को आवंटित कराने के निर्देश दिये साथ ही वन-डिस्ट्रिक वन- उत्पाद के अन्तर्गत जनपद नैनीताल ऐपण व केंडिल काफ्ट को बढावा देने के निर्देश महाप्रबन्धक उद्योग को दिये, साथ ही ऐपण व केंडिल क्राफ्ट में अधिक से अधिक महिलाओं को जोडने के निर्देश दिये ताकि महिलाएं स्वावलम्बी बन सकें। उन्होने कहा जो महिलांए उद्यम करना चाहती है उनके प्रोत्साहन लिए नई उद्योग नीति बनाई गई है।
श्री जोशी ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराने के निर्देश दिये साथ ही उन्होने कहा कि ब्लाक, न्यायपंचायत स्तर पर उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए व प्रशिक्षण प्राप्त उद्यमियों को बैंक से ऋण दिलाने मे भी हर सम्भव मदद करें अधिकारी।
बैठक मे महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार ने बताया कि जिला योजना के अन्तर्गत 33.55 लाख की धनराशि प्राप्त हुई है, जिसमे से 28.51 लाख की धनराशि का व्यय किया गया है। जनपद में उद्यमिता विकास के अन्तर्गत 19 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 425 लक्ष्य के सापेक्ष 781 आवेदन विभिन्न बैंकों को प्रेषित किये गये। जिसमें से 192 को बैंको द्वारा स्वीकृत कर 140 उद्यमियों को ऋण वितरित कर दिये गये हैं। इसी तरह रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना मे उद्योग विभाग, खादी ग्रामोद्योग व खादी आयोग द्वारा लक्ष्य 137 के सापेक्ष 291 आवेदन बैंकों को भेजे गये है, 69 आवेदनों को बैकों द्वारा ऋण वितरित किया गया है। उद्योग विभाग द्वारा ऐपण क्राफ्ट एवं इको-फै्रडली बैग निर्माण ग्रोथ संेटर संचालित हैं जिसमें 85 महिलायें कार्य प्रशिक्षण देकर कार्य कर रही है। खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि 141 लक्ष्य के सापेक्ष 65 प्रार्थना पत्र बैकों को भेजे गये जिसमे से 9 उद्यमियों को ऋण वितरित किया गया है।
समीक्षा दौरान सैनिक कल्याण अधिकारी आर.एस धपोला ने बताया कि सैन्य सम्मान यात्रा की तैयारियां की जा रही हैं। उन्होने स्टाफ की कमी बताते हुए हल्द्वानी कार्यालय मे सैनिक विश्राम गृह विस्तार करने का अनुरोध भी किया।
जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने महाप्रबन्धक उद्योग को महिलाओें द्वारा निर्मित एपण क्राफ्ट बिक्री हेतु नैनीताल मे भी व्यवस्थायें कराने के निर्देश दिये साथ ही महिला समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के विपणन हेतु जिला उद्योग केन्द्र परिसर मे 06 दुकानो का निर्माण हेतु आंगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। नैनीताल डिस्ट्रिक कोआपरेटिव बैंक द्वारा सबसे अधिक प्रार्थना पत्रों पर लगभग 150 करोड का ऋण वितरण करने पर बैक के प्रबन्धक प्रकाश चन्द्र दुम्का को सम्मानित किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन सेनि आरएस धपोला, प्रबन्धक उपनल कर्नल सेनि बीके साह,आरएम सिडकुल कमल कफलटिया एवं खादी ग्रामोद्योग के अधिकारी मौजूद थे।
————————————————————————–
अति. जिला सूचना अधिकारी गोविन्द सिह बिष्ट, अहमद नदीम 7055007024, 7505140540,

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page