Connect with us

उत्तराखण्ड

दुख भंजनु तेरा नामु जीदुख भंजनु तेरा नामु॥आठ पहर आराधीए पूरनसतिगुर गिआनु,,,


हल्द्वानी,,,सिखों के आठवें गुरु श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आज प्रभातफेरी प्रातः पांच बजे गरुद्वारा श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब जी रामपुर रोड गली नम्बर 6 से शुरू हुई। प्रभातफेरी रामपुर रोड गली नंबर 8, 9, विष्णु पूरी, बरेली रोड होते हुए गुरुद्वारा रामपुर रोड गली नंबर 6 पर समाप्त हुई।
शबदी जत्थों के रूप में संगत का उत्साह देखते ही बनता था। संगत ने दुख भंजन तेरा नाम जी और ठाकुर गाइये गाइये आत्म रंग आदि शबदों का गायन किया। संगत ने प्रभातफेरी पर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया।
अंत में मुख्य सेवादार अमरीक सिंह जी ने आयी संगत का धन्यवाद किया इसी क्रम में 02 अगस्त 2024 को शाम 7:30 से 10:30 बजे तक गुरमत समागम का आयोजन होंगे
एवं 03 अगस्त 2024 दिन शनिवार को
सुबह 9:30 से 2 बजे तक
विशेष गुरमत समागम होंगे
जिसमें भाई सिमरन जीत सिंघ जी गुरुद्वारा नाडा साहिब पंचकुला वाले एवं प्रचारक भाई रेशम सिंघ जी रुद्रपुर से आये पंथ के महान कीर्तनिये एवं प्रचारक गुरबाणी विचार एवं कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे।
प्रभातफेरी में रंजीत सिंह, बलजीत सिंघ, गुरचरण सिंघ, जसलिन कौर, जसनित सिंघ, गुनीत कौर, गुरप्रीत कौर, हरप्रीत कौर, पुष्पिंदर कौर, कवलदीप सिंघ, मंजीत सिंघ, हरविंदर सिंघ, भुप्रीत सिंघ, रवि, प्रिंस, लकी, दलजीत सिंघ, रसनित सिंघ, इंदरपाल सिंघ, आशु, अमन,जसप्रीत सिंघ, सुरिंदर सिंघ आदि ने सहयोग किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page