Connect with us

उत्तराखण्ड

अधिकारी क्षेत्रों में जाकर सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुचायें जिला अधिकारी विनीत कुमार।

बागेश्वर अधिकारी क्षेत्रों में जाकर सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुचायें तथा भ्रमण के दौरान जनता से संवाद कर उसकी समस्यायें सुनें तथा उनका मौके पर ही निराकरण करना सुनिश्चित करें, यह बात जिलाधिकारी विनीत कुमार ने काफलीगैर में आयोजित तहसील दिवस में कही। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का निराकरण व योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए तहसील दिवसों व बीडीसी बैठकों जैसे मंचों पर जनप्रतिनिधियों व जनता द्वारा जो समस्यायें उठायी जाती है उनका त्वरित निराकरण करना सुनिश्चित करें, तथा जो बडी ससस्यायें होती है उन्हें शासन को संदर्भित करें। उन्होंने कहा अधिकारी अपने कार्यो व व्यवहार में बदलाव लाकर जन सामान्य को बेहतर ढंग व समय से समस्याओं का निदान करें, ताकि उन्हें जनपद व तहसील मुख्यालयों में छोटी-छोटी समस्याओं के लिए चक्कर न लगाने पडे़। तहसील दिवस में 51 समस्यों पंजीकृत हुर्इ, जिसमें से 25 समस्याओं का मौके पर ही निदान किया गया तथ शेष समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को समय से निस्तारित करने के निर्देश दियें गयें। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में उठी समस्याओं का निराकरण करें, ताकि अगले तहसील दिवस में ऐसी समस्यायें न आने पायें। तहसील दिवस में मुख्य रूप से सड़क, विद्युत, पेयजल, सिंचार्इ, शिक्षा, स्वास्थ से संबंधित समस्यायें उठार्इ गर्इ। गोविन्द सिंह मनकोटी ने क्षेत्र में विद्युत पोल टेडे होने के साथ ही तार झूलने की शिकायत करते हुए दुर्घटना की संभावना जतार्इ, जिस पर अधि0अभि0 विद्युत ने अवगत कराया कि टेडे विद्युत पोल व तार ठीक कर दियें गयें है जिस पर जिलााधिकारी ने संतोष व्यक्त किया। ग्राम प्रधान तरमोली व असों ने तरमोली-सेराघाट मोटरमार्ग में मलवा आने से छोटे वाहन भी न गुजरने की समस्या रखी, उन्होंने मलवा हटाना की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने 7 दिन में मलवा हटाकर यातायता सुचारू करने के निर्देश सड़क महकमें के अधिकारियों को दियें। जिला पंचायत सदस्य चन्दन रावत ने तरमोली तक गैस वितरण प्वाइंट बनाने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने पूर्ति विभाग को आरटीए द्वारा सड़क पास है तो तरमोली गैस वितरण प्वाइंट का प्रस्ताव कुमांऊ मंडल विकास निगम को भेजने के निर्देश दियें। प्रधान तरमोली ने क्षेत्र में आये दिन विद्युत तार टूटने व फाल्ट आने से विद्युत आपूर्ति बाधित होती है, विद्युत लार्इन अल्मोड़ा से आने के कारण फाल्ट ठीक करने में अत्यधिक समय लग जाता है तथा अधिकारी बात भी नहीं सुनते, उन्होंने तरमोली क्षेत्र की विद्युत लार्इन को काफलीगैर सब स्टेशन से जोडने की मांग रखी, जिस पर अधि0 अभि0 विद्युत ने अगवत कराया कि तरमोली क्षेत्र की विद्युत लार्इन को काफलीगैर सब स्टेशन से जोडने का प्रस्ताव बनाया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने तरमोली क्षेत्र में सुचारू विद्युत व्यवस्था हेतु अल्मोंड़ा व बागेश्वर विद्युत विडिजन आपस में समन्वय करते हुए विद्युत सुचारू रखें इस हेतु व्हाट्सएम गु्रप बनाकर आपसी संवाद स्थापित करें। उन्होंने विद्युत लार्इनों में आ रहें पेडों की टहनियों की लांपिंग-चांपिंग करने के साथ ही विद्युत चोरी रोकने के भी निर्देश दियें। ग्राम पाना निवासी गोपाल सिंह मेहता ने क्षेत्र में जीर्ण-शीर्ण विद्युत पोल बदलने, झूलते तारों को ठीक करने के साथ ट्रांसफार्मर बदलने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल क्षेत्र का निरीक्षण कर तारें कसने के साथ 25 केवीए का ट्रासफार्मर लगाने के निर्दश दियें। प्रधान पाना ने प्राथमिक विद्यालय पाना में 16 बच्चों पर एक ही शिक्षक होने व विद्यालय भवन जीर्ण-शीर्ण होने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को तत्काल जीर्ण-शीर्ण भवन का निरीक्षण कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दियें। रार्इका बोहाला में कक्षा-कक्षों की कमी बताते हुए रार्इका असों में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व अग्रेजी के अध्यापक तैनात करने का अनुरोध किया। प्रधान पासदेव ने सिंचार्इ योजना के हेड क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र में सिंचार्इ की समस्या से अवगत कराते हुए सिंचार्इ योजना का हेड ठीक कराने के साथ ही तब तक वैकल्पिक सिंचार्इ व्यवस्था का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य कृषि अधिकारी को सर्वे कर पीएमकेवार्इ योजना मे पार्इप का प्रस्ताव तुरंत प्रस्तुत करने के निर्देश दियें। प्रधान नायलमाफी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत बिछार्इ गयी पयेजल लार्इनों में पेयजल सुचारू करने की मांग की, उन्होंने नायलमाफी हेतु पीएमजीएसवार्इ की रोड़ कटिंग से विद्यालय को खतरा होने तथा सड़क कटिंग मलवे से आम पैदल रास्ते बंद होने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 पीएमजीएसवार्इ को रोड़ कटिंग मलवे को डंपिंग जोन में डालने के साथ ही तुरंत रास्तों की सफार्इ करने के निर्देश दियें। तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उपजिलाधिकारी हरगिरि, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हरीश पोखरिया, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, अपर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 कमल पंत, अधि0अभि0 लोनिवि राजकुमार, जल संस्थान डीएस देवडी, पेयजल निगम वीके रवि, सिंचार्इ विजय काण्डपाल, भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ0 गीतांजलि बंगारी, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, पूर्ति निरीक्षण बब्लू पांडे सहित अनेक अधिकारी, जनप्रतिनिधि व जनता मौजूद थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page