उत्तराखण्ड
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु अनुमोदित कार्य योजना की विस्तृत चर्चा जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार नैनीताल में आयोजित
नैनीताल जिला स्वास्थ्य समिति नैनीताल की बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु अनुमोदित कार्य योजना की विस्तृत चर्चा जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार नैनीताल में आयोजित की गई। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये हैं कि सभी चिकित्सालयों में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ सुविधाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को जानकारी दें ताकि लोगों को चिकित्सकीय उपचार का लाभ मिल सके साथ ही चिकित्सालयों में सभी प्रकार की दवाईयॉ, पेयजल, शुलभ शौचालय, साफ-सफाई, विद्युत एवं स्वास्थ सम्बन्धी उपकरणों का समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।
श्री गर्ब्याल ने यह भी निर्देश दिये हैं कि वर्तमान में चल रहे जन आरोग्य अभियान को प्रचार-प्रसार के माध्यम से सफल बनाना सुनिश्चित करें, एवं टीवी सेनेटोरियम भवाली के प्रेक्षागृह में भी विभिन्न प्रशिक्षण एवं कार्यक्रमों का संचालन करना सुनिश्चित करें, ताकि सैनिटोरियम में भर्ती मरीजों को भी विभिन्न कार्यक्रमों के विषय में जानकारी प्राप्त हो सके व उच्चीकृत प्रेक्षागृह का सदुपयोग किया जा सके। उन्होंने विकासखंड बेतालघाट के उप केंद्रों को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में विकसित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत समस्त सामग्री नियमानुसार जेम पोर्टल या ई टेंडर के माध्यम से क्रय करने के निर्देश दिए। उन्होंने अन टाइट फंड के सदुपयोग हेतु शीघ्र ही कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। तथा आगामी वित्तीय वर्ष हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत तैनात कार्मिकों के अनुबंध विस्तार हेतु समिति का गठन करने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भागीरथी जोशी द्वारा पॉवर प्रजेनटेंशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक डीएम को बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022 व 23 हेतु 50 करोड़ की आर0ओ0पी0 स्वीकृत हुई है एवं मातृत्व स्वास्थ्य के अंतर्गत प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं हेतु विशेष प्रोत्साहन राशि का प्रावधान रखा गया है। प्रत्येक केंद्र जहां पर महिला चिकित्सा अधिकारी तैनात हैं वहॉ पर प्रत्येक माह की 9 तारीख या अन्य किसी कार्य दिवस में गर्भवती महिलाओं की कम से कम तीन जांच आवश्यक रूप की जाती है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिला को केंद्र तक लाने हेतु आशा कार्यकर्ती द्वारा महिला को प्रोत्साहित करने हेतु प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। साथ ही हाईरिस्क गर्भवती महिला को कम से कम तीन जांच हेतु प्रोत्साहन राशि प्रदान प्रदान की जाती है तथा हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं महिला की सुरक्षित प्रसव करवाने पर प्रोत्साहन राशि के रूप में आशा कार्यकर्ती को 500 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। उन्होनें यह भी अवगत कराया कि जनपद में 7 नए प्रसव केंद्र स्थापित करने हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन वित्तीय वर्ष 2022-23 की आर0ओ0पी0 में लेबर टेबल व अन्य उपकरणों हेतु धनराशि प्रदान की गई है। सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी में पूर्व से स्थापित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा संचालित एस.एन.सी.य.ू को उच्च कृत करने हेतु 39 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा निश्चय 2.0 का शुभारंभ कार्यक्रम में वीडियो कंफ्रेंस के माध्यम से जिले स्तर से अधिकारियों द्वारा प्रति भाग किया गया। संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा द्वारा किया गया।