उत्तराखण्ड
विभागीय अधिकारी व कार्यदायी संस्थायें निर्माण कार्य में तेजी लायें व आवंटित धनराशि में गति लाकर व्यय करना सुनिश्चित करें ,,जिलाधिकारी रीना जोशी
बागेश्वर
वर्षाकाल समाप्ति की ओर हैं, कार्य करने का उचित समय हैं, इसलिए विभागीय अधिकारी व कार्यदायी संस्थायें निर्माण कार्य में तेजी लायें व आवंटित धनराशि में गति लाकर व्यय करना सुनिश्चित करें। यह बात जिलाधिकारी रीना जोशी ने राज्य सैक्टर, केंद्र पोषित व बाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जिन विकास कार्यो हेतु योजनाओं में धनराशि अवमुक्त हो गयी है उनके टैण्डर लगाकर कार्य शीघ्र प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि जो धनराशि जिस कार्य हेतु स्वीकृति है उन्हीं पर व्यय की जाए, तथा कार्यो की गुणवत्ता व समयबद्धता पर अधिकारी स्वंय ध्यान दें। इस हेतु सभी अधिकारी स्वंय क्षेत्र भ्रमण करें व कार्यो की गुणवत्ता परखे। जिलाधिकारी ने आगाह किया कि कार्यो का भौतिक सत्यापन किया जायेगा।
जिलाधिकरी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दियें कि मुख्यमंत्री घोषणा कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण करें, जो कार्य स्वीकृति हेतु शासन स्तर पर लंबित है उन्हें उच्चाधिकारियों से समन्वय कर स्वीकृत करायें तथा जो मुख्यमंत्री घोषणा कार्य स्वीकृति हेतु शासन स्तर पर लंबित है उसकी सूची जिला कार्यालय को भी उपलब्ध करायें वे स्वंय भी शासन स्तर पर वार्ता करेंगी। जिलाधिकारी ने कहा जिन विभागों के पास गत वर्ष का राज्य सैक्टर, केन्द्र पोषित योजनाओं में अभी भी धनराशि अवशेष है वे भी कार्यो में तेजी लाकर व्यय करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि जिला योजना में वार्षिक परिव्यय 4375.00 लाख के सापेक्ष शासन से प्रथम किस्त 1458.33 लाख अवमुक्त हुआ हैं, जबकि जिला स्तर पर विभागों को 1339.54 लाख अवमुक्त किया गया है, जिसके सापेक्ष विभागों द्वारा 477.20 लाख आहरित कर 451.56 लाख व्यय किया गया हैं। इसी तरह राज्य योजना में 4992.58 लाख आवंटन एवं अवमुक्त हुआ है। विभागों द्वारा 4410.72 लाख आहरित कर 3155.97 लाख का व्यय किया गया है, जो 63.21 प्रतिशत व्यय है। जबकि केंद्र पोषित में 6098.73 लाख आवंटन एवं अवमुक्त हुआ है, विभागों द्वारा 5951.73 लाख आहरित कर 5813.89 लाख व्यय किया गया है। वहीं बाह्य सहायतित योजना में 408.13 लाख आवंटित व अवमुक्त हुआ हैं, विभागों द्वारा 407.47 लाख व्यय किया गया हैं, जो 99.84 फीसदी व्यय है।
बैठक में जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 आर चन्द्रा, अपर मुुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एनएस टोलिया, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश रावत, अधि0अभि लोनिवि राजकुमार, जल संस्थान सीएस देवडी, ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, विद्युत मो0 अफजाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।