Connect with us

उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोविड के बढ़ते मामलों और कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के सम्भावित खतरे को देखते हुए प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों के साथ विस्तार से समीक्षा की।

RS gill
Reporter

रूद्रपुर 30 नवम्बर 2021। कल दिनांक 29 नवम्बर 2021 को देर सांय मा0 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोविड के बढ़ते मामलों और कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के सम्भावित खतरे को देखते हुए प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों के साथ विस्तार से समीक्षा की। उन्होने कोविड सैम्पलिंग को बढ़ाने और कान्टैक्ट ट्रेसिंग को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोविड वैक्सीन की पहली डोज शत प्रतिशत लगाई जा चुकी है, परंतु दूसरी डोज के लिए और अधिक तत्परता से काम किए जाने की आवश्यकता है जिसके दृष्टिगत निश्चित समय में कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाना सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि जिन लोगों को भी वायरल के लक्षण हैं, उन सभी का आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य रूप से करवाया जाए। उन्होंने कहा कि एक बार फिर से लोगों को कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर के लिए प्रेरित किया जाए। इसके लिए जनजागरूकता अभियान चलाए जाएं। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जाए। इसके लिए अधिक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए। उन्होने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के संबंध में भारत सरकार द्वारा जो एडवायजरी जारी की गई है, उसके प्रोटोकॉल का अक्षरक्षः पालन किया जाए। मा0 मुख्यमंत्री ने कान्टैक्ट ट्रेसिंग पर बहुत बल देते हुए उन्होंने कोविड पॉजिटिव के सम्पर्क में आए सभी लोगों की आरटीपीसीआर टेसिं्टग सुनिश्चित करने और माइक्रो कन्टेनमेंट जोन बनाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कोविड की पहली और दूसरी लहर के दौरान विकसित किए गए कोविड से संबंधित हेल्थ इन्फा्रस्ट्रक्चर जैसे कि आईसीयू, आक्सीजन, वेंटिलेटर आदि की जांच करवा ली जाए व जिलों मे कंट्रोल रूम को फिर से सक्रिय किया जाए। उन्होने कहा कि आवश्यक होने पर कोविड प्रबंधन से जुड़ी मेनपावर की ट्रेनिंग करवा ली जाए।
विडियो काॅन्फ्रेन्सिंग में जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने जनपद में कोविड-19 की रोकथाम हेतु मा0 मुख्यमंत्री जी को विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में वैक्सीन की दूसरी डोज 60 प्रतिशत से अधिक हो चुकी है। उन्होने बताया कि जनपद में निरन्तर वीसी के माध्यम से सीएमओ, सीएमएस, पीएमएस व सम्बन्धित अधिकारियों से लागातार वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में समीक्षा की जा रही है तथा आवश्यकतानुसार दिशा निर्देश दिये जा रहे है ताकि वैक्सीनेशन में और तेजी लाई जा सके। उन्होने बताया कि वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिए जनपद में महा अभियान के रूप में वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। उन्होने बताया कि वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए आईईसी, जनप्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्तियों व मीडिया के माध्यम से प्रचाार-प्रसार कर जनता को जागरूक किया जा रहा है। उन्होने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेंशन साईटों का एक सप्ताह पूर्व प्रचार-प्रसार किया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन सेंटरों की जानकारी हो सके।


Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page