Connect with us

उत्तराखण्ड

बरेली के स्मैक तस्कर को काठगोदाम एवं एस.ओ.जी पुलिस टीम ने लाखों की स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।

पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा लक्ष्य नशा मुक्त नैनीताल बनाने हेतु मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध अपने–अपने थाना क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अवैध तस्करी करने वालों की धरपकड़ करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है।
हरबन्स सिंह, एस0पी0सिटी हल्द्वानी , भूपेन्द्र सिंह धौनी ,क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम, राजबीर। नेगी प्रभारी एसओजी नैनीताल के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 04.02.2023 को क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चेकिंग के दौरान 01 स्मैक तस्करो से 138 ग्राम स्मैक के बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

दिनांक -04.02.2023 को उ.नि. फिरोज आलम ,कॉन्स्टेबल करतार सिंह, कांस्टेबल कुंदन कठायत, कांस्टेबल अशोक रावत के द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम व धरपकड अभियान के तहत अभियुक्त सुरेश मोर्य पुत्र राम मोर्य निवासी 258 अशोक नगर पो0 मणिनाथ थाना सुभाष नगर जिला बरेली उ0प्र0 को वेलवाल कम्पलेक्स काठगोदाम से 138 ग्राम स्मैक को मोटरसाइकिल मोटर साईकिल UP25DC-3486 में तस्करी करते हुये नैनीताल-हल्द्वानी मुख्य मार्ग स्थिति बेलवाल कॉम्प्लेक्स के पास काठगोदाम से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम पर मुकदमा एफआईआर नं0-14/2023 धारा-8/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया हैं।

पूछताछ अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह उ0प्र0 का रहने वाला जो अक्सर भारी मात्रा में स्मैक बरेली से लेकर हल्द्वानी व आस- पास के पहाङी क्षेत्रो में सप्लाई करता है । अभियुक्त के साथ स्मैक तस्करी में सम्मलित अन्य साथियों को भी तस्दीक किया जा रहा है।
गिरफ्तार
घटनास्थल- नैनीताल-हल्द्वानी मुख्य मार्ग स्थिति बेलवाल कॉम्प्लेक्स के पास काठगोदाम
अपराधिक इतिहास-

अभियुक्त के अपराधिक इतिहास के बारे में अन्य थानों/जनपदों से जानकारी प्राप्त की जा रही है

गिरफ्तार अभियुक्त अभियुक्त सुरेश मोर्य पुत्र राम मोर्य निवासी 258 अशोक नगर पो0 मणिनाथ थाना सुभाष नगर जिला बरेली उ0प्र0 को वेलवाल कम्पलेक्स काठगोदाम

अभि0 के कब्जे से 138 ग्राम स्मैक बरामद।- मोटर साईकिल UP25DC-3486

भूपेंद्र धोनी (CO HLD) प्रमोद पाठक (थानाध्यक्ष काठगोदाम) राजवीर सिंह (प्रभारी SOG) श्री फ़िरोज़ आलम (चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम) हे0कानि0 कुंदन सिंह (SOG) कानि0 करतार सिंह – कानि0 अशोक सिंह(SOG)

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट नैनीताल महोदय द्वारा उपरोक्त टीम को ₹5000 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page