Connect with us

उत्तराखण्ड

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में चाइल्ड सलाहकार बोर्ड सीएबी की बैठक आयोजित की गई।

नैनीताल ) – शनिवार को जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में चाइल्ड सलाहकार बोर्ड सीएबी की बैठक आयोजित की गई।
समानव्यक विमर्श चाइल्डलाइन कंचन भंडारी ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के संबंध में बताते हुए कहा कि बच्चों के लिए निशुल्क 24X7 आपातकालीन सेवाएं हैं। इस वर्ष चाइल्ड लाइन के समक्ष 1073 मामले अब तक दर्ज हुए हैं जिनका निस्तारण भी किया गया है। जिस पर जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने निर्देशित किया गया कि समस्त विद्यालयों में भी 1098 चस्पा करें जाएं। चाइल्ड लाइन द्वारा अवगत कराया गया कि कभी कभी दिव्यांग बालकों के आधार बनने में कठिनाई आ रही है जिस पर ज़िलाधिकारी ने अपर ज़िला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि दिव्यांग बालकों का आधार कार्ड शीघ्र बनवाने जाये। रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा बताया गया कि रेलवे स्टेशन पर गुमशुदा बालक भी मिलते हैं जिसके लिए स्टेशन पर चाइल्ड लाइन के पास उचित व्यवस्था नहीं है जिस पर ज़िलाधिकारी द्वारा रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड लाइन हेतु एक कक्ष के लिए प्रस्ताव भजने के निर्देश दिए। चाइल्ड लाइन द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि कुछ कूड़ा बीनने एवं भीख माँगने वाले बालकों को पुर्नवासित करने में कठिनाई आ रही हैं क्योकि धरोहर आश्रय गृह वर्तमान में कोविड के कारण बंद है जिस पर ज़िलाधिकारी द्वारा ज़िला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि क्योकि अब प्राइमरी स्कूल भी खुल गए हैं आश्रय गृह को पुनः संचालन करने हेतु कार्यवाही तत्काल की जाए । ज़िलाधिकारी द्वारा बाल कल्याण समिति सदस्यों को निर्देशित किया गया की उनके समक्ष आए मामलों को सोच समझकर एवं पूर्ण निष्ठा से एवं बच्चों के सर्वाेत्तम हित को मद्देनज़र रखते हुये कार्यों को सम्पादित करें। कंचन भण्डारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष में शोषण से बचाव हिंसा के 144, मेडिकल हैल्प के लिए 432, कोविड-19 खाद्य सामग्री, कपडे हेतु सहयोग 74, पुनर्वसन (रैसटोरेशन) 07, शल्टर 14, गुमशुदा (मिसिंग) 10, सपोर्ट एण्ड गाइडेंस (काउसलिंग) 22, अनक्लासीफाईड (जन्म प्रमाण, आधार, स्कूल प्रवेश, दिव्यांग, पेंशन, स्कूल से सम्बन्धित दस्तावेज, प्रर्वतकता पालन पोषण) 46, शिक्षा हेतु सहयोग स्पोंशरशिप (नोटबुक,फीस,बैग,सूज,स्वेटर, स्कूल प्रवेश) 134 तथा कोविड संक्रमण (वात्सल्य योजना) 193 बच्चों की सहयोग,मद्द व काउसिलिंग की गई।

बैठक में ज़िला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट , ज़िला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, प्रभारी ज़िला शिक्षा अधिकारी पद्माकर मिश्र, श्रम परवर्तन अधिकारी मीनाक्षी कांडपाल, प्रकाश पांडेय, विनोद टम्टा अपर ज़िला समाज कल्याण अधिकारी मौ0 चॉद, सुरेन्द्र प्रसाद , गायत्री , भावना आदि उपस्थित थे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page