Connect with us

उत्तराखण्ड

बेतालघाट क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से तस्करी कर लाई जा रही 10 पेटी शराब के साथ एक शराब तस्कर गिरफ्तार


आगामी त्योहारी सीजन विशेषकर होली के दौरान ग्रामीण एवं पहाड़ी क्षेत्रों में शराब की अवैध तस्करी बढ़ने की संभावना रहती है। जिसके दृष्टिगत पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद के अधीनस्थ पुलिस अधिकारी गणों को अपने-अपने सर्किल थाना क्षेत्र अंतर्गत सतर्क दृष्टि रखने एवं शराब की अवैध तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है शराब की अवैध तस्करी को रोकने हेतु श्री नितिन लोहानी, क्षेत्राधिकारी भवाली के कुशल पर्यवेक्षण में सर्किल भवाली क्षेत्र अंतर्गत ऐसे तत्वों पर नजर रखे जाने हेतु पुलिस कारगर प्रयास कर रही है।
और इसी क्रम में कल दिनांक 22 फरवरी 2023 की सायं थानाध्यक्ष बेतालघाट श्री मनोज नयाल को मुखबिर खास से सूचना मिली कि बेतालघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत वाहन से शराब की अवैध खेप बेतालघाट की ओर लाई जा रही है। जिस पर थानाध्यक्ष बेतालघाट द्वारा त्वरित रूप से अधीनस्थ पुलिस बल को थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान चलाया जाने हेतु निर्देशित किया गया और जिस दौरान बेतालघाट पुलिस को सघन चेकिंग अभियान के दौरान 10 पेटी अंग्रेजी शराब को अवैध रूप से तस्करी करते हुए एक शराब तस्कर पवन पेटशाली, पुत्र मनोज पेटशाली निवासी कालाढूंगी बन्दोबस्ती थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल को गिरफ्तार किया गया तथा शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन संख्या UK 07 BH 7932 को सीज किया गया है।
पुलिस पूछताछ में शराब तस्कर द्वारा बताया गया कि आने वाले होली त्यौहार के समय कई स्थानों में शराब की मांग बढ़ने के कारण वह शराब की अवैध खेप मैदानी क्षेत्र से कम दामों में लाकर पहाड़ी ग्रामीण क्षेत्रों में महंगे दामों में बेचने का कार्य करते हैं जिससे उन्हें अच्छा खासा मुनाफा होता है।
शराब तस्कर को आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा जाएगा।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में

  1. HCP श्री मनमोहन सिंह कानि. 747 ना. पु.. जीवन मेहर।- कानि, 57 ना. पु. दीपक सिंह कानि. 297 ना. पु. भूपेन्द्र सिंह
    शामिल रहे।
Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page