उत्तराखण्ड
दशकों से लंबित माँग अब बनेगा नौकुचियाताल हर की पौड़ी मंदिर समीप महिलाओं के लिए स्नानागार,
भीमताल,,नगर पालिका अधिशासी अधिकारी उदय वीर सिंह ने सामाजिक कार्यकर्ता बृजवासी की माँग पर ठेकेदारों से स्नानागार निर्माण के लिए माँगा कोटेशन
कुमाऊँ प्रसिद्ध तीर्थ नौकुचियाताल हर की पौड़ी मंदिर परिसर समीप स्नानागार की माँग पिछले कई दशकों से स्थानीय लोग कर रहे हैं, यहाँ जिले एवं पहाड़ से जनेऊ संस्कार,पूजा पाठ एवं स्नान के लिए लोग बड़ी संख्या में पूरी श्रद्धा से आते हैं, लोगों में इस जगह की आस्था गंगा स्नान के बराबर है, किंतु इस जगह पर महिलाओं को स्नान आदि के बाद वस्त्र बदलने के लिए आज तक कमरा आदि न मिल सका जिससे उन्हें बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है, समय के साथ-साथ आज ये पौराणिक आस्था का केंद्र पर्यटकों के लिये भी रमणीय स्थान बन चुका है, लोग बड़ी दूर-दूर से यहाँ आते हैं, पूर्व में स्थानीय लोगों की मांग पर नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने जिलाधिकारी, पर्यटन विभाग, झील विकास प्राधिकरण, कुमाऊँ मंडल विकास निगम, राजस्व विभाग, नगर प्रशासन एवं जिला प्रशासन से मंदिर परिसर समीप महिलाओं हेतु स्नानागार निर्माण करने कि मांग की जिस पर कुमाऊँ मंडल विकास निगम ने उन्हें पत्र के जवाब में मांग नीतिगत बताई एवं पर्यटन विभाग ने नगर पालिका से निर्माण कराने की बात कही, उन्होंने बताया कि इस जगह की मान्यता पहाड़ के लोगों में हरिद्वार के बराबर है किन्तु यहाँ पर यज्ञोपवीत एवं श्रद्धालुओं को पूजा-पाठ करने व बैठने के स्थान की उचित व्यवस्था नहीं है, क्षेत्र के लोग स्नानघर की मांग वर्षो से कर रहे हैं, उसके बाद बृजवासी ने पुनः जिलाधिकारी वंदना सिंह को मामले से अवगत कराया और पूर्व के विभागों के जवाब पत्र प्रस्तुत किए जिसके बाद शीघ्र स्नानागार निर्माण के निर्देश जिलाधिकारी ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी भीमताल को दिए जिस पर आज ई.ओ. नगर पालिका उदय वीर सिंह ने बृजवासी को बताया कि स्नानागार निर्माण के लिए ठेकेदारों से कोटेशन मांगे गए हैं जल्द ही स्नानागार का मंदिर समीप निर्माण किया जाएगा l