Homeउत्तराखण्ड24 घंटे के भीतर थाना मुखानी पुलिस टीम ने चोरी करने वाले...

24 घंटे के भीतर थाना मुखानी पुलिस टीम ने चोरी करने वाले की गिरफ्तारी कर जेल भेजा,,

मुखानी चौराहे के पास से ₹30,000/- से अधिक धनराशि, जरूरी दस्तावेज व कपड़ों से भरे बैग की चोरी करने वाले अपराधी की 24 घंटे के भीतर थाना मुखानी पुलिस टीम ने की गिरफ्तारी भेजा जेल।

शिकायतकर्ता सूरज पूरी पुत्र होशियारपुरी द्वारा लिखित रूप से थाना मुखानी में शिकायत दर्ज कराई गई कि उसके द्वारा एक प रिक्शा हायर किया गया जिसमें एक काले रंग का बैग भी रखा था| बैग में वादी के अपने कपड़े,व्यक्तिगत दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड,एटीएम कार्ड विजा कार्ड व ₹30000 से अधिक धनराशि आदि रखे हुए थे| वादी, उक्त रिक्शेवाले को सड़क पर खड़ा करके अपना दूसरा सामान लेने के,लिए गया तो देखा कि रिक्शावाला पूर्व से रिक्शे में रखे बैग, जिसमें उपरोक्त सामान भरा हुआ था,को लेकर फरार हो गया | लिखित तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह के सुपुर्द की गई जिसमे चोरी हुए सामान से भरे बैग की बरामदगी हेतु हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, भूपेंद्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में रमेश बोरा थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह द्वारा मय टीम के घटनास्थल के आसपास के संभावित सीसीटीवी फुटेज का निरीक्षण, रिक्शा चालकों के बयान ,मुखबिर की सूचना, तथा विभिन्न साक्ष्य के आधार पर उक्त रुपयों, दस्तावेजों व कपड़ों से भरे बैग की चोरी की घटना में प्रकाश में आए अभियुक्त,लल्लन शर्म उर्फ लालन पुत्र स्वर्गीय मेवाराम निवासी ग्राम व डाकखाना शाहगंज, थाना रोजा जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश, उम्र 47 वर्ष, को चौधरी कॉलोनी हल्द्वानी से उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह द्वारा मय टीम के 24 घंटे के भीतर मय माल के गिरफ्तार किया गया| आज माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया गिरफ्तारी टीम में -उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह कॉन्स्टेबल धीरज सुगड़ा कांस्टेबल चंदन सिंह नेगी आदि मौजूद थे

यह भी पढ़ें -   जी 20 की तैयारियों हेतु शुरू हुआ निर्माण, रंगरोगन व स्वच्छ्ता कार्य, नया गांव से मोहान तक बदलेगी तस्वीर,,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page