Homeउत्तराखण्डपुलिस एवं राजस्व विभाग की जिला सभागार में मासिक बैठक लेते हुए...

पुलिस एवं राजस्व विभाग की जिला सभागार में मासिक बैठक लेते हुए गत बैठक की अनुपालन आख्या की समीक्षा की,,

बागेश्वर

पुलिस एवं राजस्व विभाग की जिला सभागार में मासिक बैठक लेते हुए गत बैठक की  अनुपालन आख्या की समीक्षा की सभी को निर्देश का अनुपालन करते हुए समय से अनुपालन आख्या जिला कार्यालय को भेजने के निर्देश दिये तथा जिसने पूर्व निर्देशों की अनुपालन आख्या नहीं दी है, उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने अपर जिलाधिकारी को दिये। 

राजस्व व नियमित पुलिस को विभिन्न न्यायालयों से प्राप्त सम्मन, नोटिस, वांरट आदि की व्यक्तिगत तामिली का सार्थक प्रयास करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये, ताकि संबंधितों के मा0 न्यायालयों में उपस्थित होने से वादों के निस्तारण में गति आ सके। उन्होंने राजस्व वसूली में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये, ताकि शतप्रतिशत वसूली समय से हो सके तथा बड़े बकायेदारों से सख्ती से वसूली करने के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने आडिट आपत्ति, सूचना अधिकार, चरित्र सत्यापन, मुख्यमंत्री कार्यालय, राजस्व परिषद, शासन न्यायालय के संदर्भों पर त्वरित कार्यवाही कर निस्तारण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि सेवा अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत सभी अधिकारी निर्धारित समय पर कार्य सम्पादित किये जाने हेतु व्यक्तिगत ध्यान देने के निर्देश दिये ताकि अधिनियम की व्यवस्था के तहत आम नागरिकों को सेवाओं का समुचित लाभ ससमय मिल सके।

आबकारी विभाग की समीक्षा के दौरान आबकारी विभाग का 49 करोड़ लक्ष्य निर्धारित है, जिसके सापेक्ष क्रमिक संग्रह 324285939 धनराशि हुई है। जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि अवैध मदिरा निर्माण, परिवहन, बिक्री, ओवर रेटिंग के संबंध में आबकारी विभाग नियमित प्रवर्तन कार्य सुनिश्चित करें, साथ ही राजस्व, पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर प्रर्वतन कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों में निर्धारित भार क्षमता से अधिक सवारियों के परिवहन को रोकने, वाहनों की फिटनैस की प्रवर्तन के दौरान अनिवार्य रूप से जॉच सुनिश्चत करने हेतु सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को आदेशित किया गया। पुलिस व परगना मजिस्ट्रेटो के स्तर से भी एकल तथा परिवहन विभाग के साथ संयुक्त प्रवर्तन कार्य गतिमान रखने हेतु निर्देश दिये गये ताकि परिवहन नियमों का पालन न करने वाले के विरूद्ध प्रशासन व पुलिस की ओर से की जा रही कार्यवाही का संदेश आम जनमानस में प्रसारित होने पर यातायात नियमों के पालन हेतु सभी सजग हो।

यह भी पढ़ें -   पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले ही अधिकारी प्रदेश की सड़को की दशा सुधार ले,,परिवहन मंत्री चन्दन रामदास,,
यह भी पढ़ें -   यहाँ उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को दिए प्रशिक्षण प्रमाण पत्र

पूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा बैठक में अवगत कराया गया कि जनपद अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत पीएचएच के 30447, अन्त्योदय अन्तर्गत 4906 व राज्य खाद्य योजना अन्तर्गत 27234 कुल 62590 राशन कार्ड है। इसके अतिरिक्त शहरी क्षेत्र में 28 एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 424 कुल 452 सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकाने आवंटित है। खाद्यान्न वितरण नियमानुसार समय पर सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जनपद अन्तर्गत पैदल मार्गों में स्थित 07 खाद्यान्न भण्डारों के कुल 35 सस्ता गल्ला विक्रेताओं हेतु माह मार्च 2023 तक का आवंटन कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें -   जान पहचान होने पर भी अलमारी में रखे आभूषणों पर चोरों ने किया हाथ साफ,

बैठक में अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, उप जिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरी, कपकोट/काण्डा मोनिका, गरूड़ राजकुमार पाण्डे, पुलिस उपाधीक्षक एस.एस.राणा, तहसीलदार बागेश्वर दीपिका आर्या, गरूड़ तितिक्षा जोशी, कपकोट पूजा शर्मा, सम्भागीय परिवहनकर अधिकारी हरीश रावल, अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रकाश चन्द्र फुलेरिया, अभियोजन अधिकारी सीमा भेतवाल, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, आबकारी अधिकारी मीनाक्षी, जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी, जीबी उपाध्याय, सविल बीबी पाठक, राजस्व दया कृष्ण, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी वीएस भौर्याल, रमेश कुमार आर्य, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बालम सिंह बिष्ट, असिस्टेंट कमिश्नर राज्य कर कुशल सिंह रौतेला आदि मौजूद थे।,,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   जान पहचान होने पर भी अलमारी में रखे आभूषणों पर चोरों ने किया हाथ साफ,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page