क्या आप जानते हो जो आप अपने वाहनों में पेट्रोल एवम डीजल डलवाते हो तो कभी इन पेट्रोल पंप के मीटर बोर्ड में नज़र पड़ती है नही सिर्फ हम रीडिंग पर ही ध्यान रखते हैं कि हमारे वाहन में कितना पेट्रोल एवम डीजल टैंक में आया है कभी मीटर बोर्ड के नीचे वाले कोलम में डेंसेटी को नही देखते हैं हम लोग इन तरफ ध्यान नहीं जाता हैं सिर्फ अपनी समर्थ के अनुसार ही पेट्रोल डीजल डलवा कर रवाना हो जाते हैं,अगर पेट्रोल डीजल की डेंसिटी कम होती हैं तो वाहन की एवरेज में फर्क पड़ता है, आज तक इनके कीबोर्ड में किसी की भी नहीं नजर नहीं रही है पेट्रोल की डेंसिटी,739 और डीजल की 831 होनी चाहिए जिससे आपके वाहन की एवरेज अच्छा निकलेगा ,
क्या आपको पेट्रोल डीजल की डेंसिटी की जानकारी है या नहीं,, डालिए नजर खबर पर,,
Advertisements

RELATED ARTICLES