Homeउत्तराखण्डपंत विश्वविद्यालय में संहिता जोशी को दिया कुलपति गोल्ड मेडल अवॉर्ड

पंत विश्वविद्यालय में संहिता जोशी को दिया कुलपति गोल्ड मेडल अवॉर्ड

हल्द्वानी, पंतनगर - गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर का 34 वां दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि कुलाधिपति राज्यपाल उत्तराखंड लेफ्टिनेंट जनरल गुरदीप सिंह ने दीक्षांत भाषण दिया विद्त शोभायात्रा दीक्षांत मंडप में प्रवेश के बाद राष्ट्रगान एवं विश्वविद्यालय गान होने के पश्चात दीक्षांत समारोह शुरू करने की अनुमति कुलाधिपति द्वारा दी गई    कुलपति डॉ मनमोहन सिंह चौहान द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया

कुलाधिपति गुरमीत सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की गई
अति विशिष्ट अतिथि गणेश जोशी कृषि मंत्री उत्तराखंड ने अपने संपूर्ण संबोधन में पंत विश्वविद्यालय एवं सरकार के कार्यों की सराहना की
विशिष्ट अतिथि डॉ हिमांशु पाठक सचिव डेयरी एवं महानिदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद भारत सरकार द्वारा अपने संबोधन में केंद्र सरकार द्वारा डेयरी एवं कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों और किसानों के हितो की उपलब्धि पर प्रकाश डाला
इस अवसर पर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि से कुलाधिपति द्वारा सम्मानित किया गया
दीक्षांत समारोह में स्नातक स्नातकोत्तर एवं परास्नातकोत्तर के ढाई हजार विद्यार्थियों को उपाधियां दीक्षांत समारोह में प्रदान की गई
इस अवसर पर 100 से अधिक संकाय सदस्यों को कैरियर एडवांस स्कीम के अंतर्गत जो कि लंबी अवधि से अपेक्षित थी जिसकी साक्षात्कार प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात आज उपाधि प्रदान की गई
इस अवसर पर पंत विश्वविद्यालय कुलपति डॉ मनमोहन सिंह चौहान की सहमति पर कुलाधिपति गुरमीत सिंह द्वारा बी०टेक ब्रांच इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में विश्वविद्यालय टॉपर छात्रा संहिता जोशी को कुलाधिपति द्वारा सम्मानित किया गया
संहिता जोशी ने दसवीं की परीक्षा पुलिस मॉडर्न स्कूल रोशनाबाद हरिद्वार से टॉप किया था तथा 12वीं की परीक्षा केंद्रीय विद्यालय बीएचईएल हरिद्वार से टॉप किया था संहिता जोशी के पिता बृजेश जोशी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ऋषि संस्थान में ट्रांस डेंटल मेडिटेशन स्पीच एवं सिद्धि टीचर हैं और उनकी माता औद्योगिक संस्थान हरिद्वार में इंजीनियर है संहिता जोशी का भाई रूद्रांश जोशी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजीनियरिंग में बीटेक कर रहे हैं संहिता जोशी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों का आशीर्वाद बताती हैं
उल्लेखनीय है कि संहिता जोशी सबसे कम उम्र की बीटेक करने वाली छात्राओं में प्रथम स्थान पर है जिन्हें कुलाधिपति ने स्वर्ण पदक देने के साथ ही उनकी सराहना की और उन्हें एक होनहार छात्रा बताया
संहिता जोशी को बाल विधानसभा अध्यक्ष 1 दिन का रहने का अवसर भी प्राप्त हुआ है
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अपने भाषण में देश का पहला पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय
बनने का अवसर प्राप्त हुआ है जिसके आधारशिला देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने रखी थी और यह देश के पहले गृह मंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत के नाम से रखा गया आजादी के 1 दशक पश्चात देश में खाद्यान्न की अत्याधिक कमी हो गई थी जिस कारण देशवासी भुखमरी के कगार पर आ गए थे उस समय इस कृषि विश्वविद्यालय का योगदान सराहनीय रहा है यहां के वैज्ञानिकों ने किसानों के लिए उत्तम बीज व नवीन कृषि तकनीक बनाकर देश में खाद्यान्न की कमी को पूरा किया था
अजीत डोभाल ने विश्वविद्यालय के शोध कार्यों व नई तकनीक का लाभ किसानों तक पहुंचाने में यह विश्वविद्यालय अग्रणी रहा है मेरा सौभाग्य है कि इस विश्वविद्यालय द्वारा मुझे पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है मैं कुलाधिपति एवं राज्यपाल उत्तराखंड गुरमीत सिंह व विश्वविद्यालय के उप कुलपति डॉ मनमोहन सिंह चौहान का हृदय दिल से आभारी हूं मैं विद्यार्थियों का आह्वान करता हूं कि इस विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर देश में एक अच्छे वैज्ञानिक बनकर कृषि के क्षेत्र में अपना पूरा योगदान देंगे ऐसी मेरी आशा है
कुलपति डॉ मनमोहन सिंह ने विश्वविद्यालय के उल्लेखनीय कार्यों व देश में इस विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला और साथ ही 5 घंटे तक चले दीक्षांत समारोह के समापन की कुलाधिपति की अनुमति से समापन की घोषणा की इस अवसर पर कुमाऊं मंडल नैनीताल व जिला उधम सिंह नगर के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी वह विश्वविद्यालय के सभी संकाय ओके अधिकारी व कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे

यह भी पढ़ें -   नैनीताल बैंक की १६७वीं शाखा का उदघाटन,,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले ही अधिकारी प्रदेश की सड़को की दशा सुधार ले,,परिवहन मंत्री चन्दन रामदास,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page