आज उत्तराखण्ड परिवहन रोडवेज कर्मचारी चालक परिचालक संघ की और से महाप्रबंक को एक शिकायती पत्र सोपते हुए कहा कि उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा शिवम टूरिस्ट ढाबा। गढ़ मुक्तेश्वर एवम हरिद्वार में परिवहन निगम की और से अनुबंधित किए गए हैं जिसमे आए दिन खाने की गुणवांता को लेकर यात्रियों से झगड़ा होता है कही यात्रियो की इसके ढाबे में खाना खाने से उल्टी दस्त तक लग जाते हैं तथा ढाबे के खाने के रेटो पर यत्रियो मनमानी पैसा वसूला जाता है। इन ढाबों में न तो शौचालय न पानी की व्यवस्था सबसे ज्यादा। दिक्कत महिलाओं को होती है। उनके लिए साफ सफाई वाले शौचालय तक नहीं है। अगर।किसी यात्री से कहासुनी हो जाती है ,तो ढाबे के मालिक गुंडागर्दी में उतर आते तथा यात्रियों से मारपीट पर उतारू हो जाते हैं जिसका खामियाजा चालक और परिचालक को भुगतना पड़ता है यात्रियों द्वारा चालक परिचालक को उल्टा सीधा बोला जाता है कि आप लोगो की मिली भगत है जो आप इन ढाबों पर अपनी बसों को रोकते हैं आज इस संबंध में उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों ने सहायक महाप्रबंधक हलद्वानी को अपनी समस्या को लेकर एक पत्र दिया है उन्होंने कहा कि अगर इन ढाबों में खाना खाने से अगर किसी यात्री को दिक्कत आती हैं तो उसकी जवाबदेही किसकी होगी ।
अनुबंधित ढाबों को लेकर उत्तराखंड चालाक परिचलक संघ ने सहायक महाप्रबंधक को शिकायती पत्र सोपा
Advertisements

RELATED ARTICLES