“हल्द्वानी में 14 सितंबर को होने जा रही नौजवानों बेरोजगारों की “युवा महाआक्रोश रैली” को भाकपा (माले) अपनी पूरी ताकत से सक्रिय समर्थन करेगी.सरकारी भर्तियों में घोटालों के खिलाफ उत्तराखंड के युवाओं का आंदोलन स्वागत योग्य है, उत्तराखंड को भ्रष्टाचार ने जिस कदर खोखला कर दिया है और जिस तरह से सरकारी भर्तियों में हुए घोटालों को राजनीतिक संरक्षण मिला है उसके खिलाफ युवा आंदोलन एक बड़ी राहत की तरह है. यह युवा आक्रोश दिशाहीन हो चुकी राज्य की राजनीति की दिशा और दशा बदलने में कारगर भूमिका निभा सकता है.”
हल्द्वानी में 14 सितंबर को होने जा रही नौजवानों बेरोजगारों की “युवा महाआक्रोश रैली”
Advertisements

RELATED ARTICLES