सिद्धु मूसे वाले की याद में आज सिख एसोसिएशन के नव युवकों ने गुरू नानक पूरा ठंडी सड़क हल्द्वानी में कैंडल मार्च निकाला उनकी आत्म।शांति के दो मिनट का मोन भी रखा गया। उन्होने कहा कि सिद्धु मूसे वाला अमर हो गए लेकिन उनकी आवाज आज भी पूरे विश्व में गूंज रही है सिद्धू मूसे वाला अमर रहे के नारों लगते हुए कहा कि आज भी हमारे बीच में ही है । अब उनके परिवार की सुरक्षा का जिमा भी पंजाब सरकार को रखना चाहिए ।
सिख एसोसिएशन के नव युवकों ने गुरू नानक पूरा ठंडी सड़क हल्द्वानी में कैंडल मार्च निकाला
Advertisements

RELATED ARTICLES