चौकी प्रभारी। धर्मेंद्र कुमार हीरा नगर के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु कालाढूगी रोड नियर मुखानी चौराहा पर वाहन चेकिंग के दौरान संख्या UK04-CA_7939 डम्पर को चैक किया, गया तो वाहन में चालक हिमांशु आर्या पुत्र जीवन चन्द्र निवासी जलना नील पहाड़ी धारी थाना-मुक्तेश्वर जिला – नैनीताल के द्वारा डंपर में बिना कागजात के मिट्टी ले जाते हुए व वाहन की आर.सी. ना होने पर के कारण चालक के विरुद्ध धारा 39/192/177/207 MV Act के अन्तर्गत डंपर को सीज कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
बिना कागजात के मिट्टी ले जा रहे डंपर को पुलिस ने किया सीज ,,,
Advertisements

RELATED ARTICLES