Homeउत्तराखण्डपर्यावरण जन जागरूकता मुहिम के तहत पॉलिथिन के प्रयोग न करे...

पर्यावरण जन जागरूकता मुहिम के तहत पॉलिथिन के प्रयोग न करे ,सारथी फाउंडेशन समिति

पर्यावरण जन जागरूकता मुहिम के तहत पॉलिथिन के प्रयोग को ना करने को लेकर सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा एक जन जागरूकता अभियान एम बी इंटर कॉलेज के मैदान से प्रारंभ किया गया।जिसमें भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी श्री प्रकाश पोखरियाल जी की गरिमामय उपस्थित रही।
सारथी फाउंडेशन समिति के द्वारा अपने प्रमुख कार्यक्रमों में एक पर्यावरण को बचाने की मुहिम के अंतर्गत पालीथीन बैग को अपने जीवन से दूर करने के लिए और कपड़े या जूट बैग का प्रयोग करने और करवाने के लिए एक जन जागरण अभियान की आज से शुरुआत की गई जिसमें सारथी परिवार के सदस्यों के अलावा अनेकों लोगों ने हाथों में अनेकों स्लोगन की तख्तियों को लेकर( पॉलिथीन हटाओ जीवन बचाओ,हरियाली को बढ़ाना है पॉलिथीन को हटाना है,कपड़े और जूट के बैग को अपनाना है पॉलिथीन को हटाना है,पॉलिथीन है धीमा जहर प्रतिदिन पृथ्वी को मार रहा यह,कदम कदम से पॉलिथीन हटाए जा धरती को स्वर्ग बनाए जा ) इस अभियान में बड़ चढ़ कर हिस्सेदारी करी और यह शपथ भी ली कि घर घर जाकर इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा।
आज के इस अभियान में बोलते हुए सुमित्रा प्रसाद ने कहा कि पॉलिथीन के कारण ही आज शहर में नालियां चोक हो रही है और उनका पानी रोड़ों मैं बह रहा है जिससे कई बीमारियों का खतरा बना हुआ है।
अपने संबोधन में नवीन पंत ने कहा कि आज जिस तरीके से लगातार पॉलिथिन का प्रयोग हमारे घरों में हो रहा है यह हमारे जीवन को कष्टकारी बना रहा है और हम अपने बच्चों के भविष्य को खतरे में डाल रहे है।
अपने संबोधन में बोलते हुए ज्ञानेंद्र जोशी ने कहा कि आज पॉलिथीन के अनाप शनाप प्रयोग के कारण ग्रीन हाउस गैसों के बाद पॉलिथीन के धुएं से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है जिससे जलवायु परिवर्तन जैसी गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है और हम आज इसके लिए जाग्रत नही हुए तो जल्द ही जिस तरह इस साल अत्यधिक गर्मी से सभी बेहाल रहे उसी तरह आने वाले सालों में ग्लेशियर भी पिघल भी सकते है और हमें और मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।
आज के अभियान में सुमित्रा प्रसाद,नवीन पंत,ज्ञानेंद्र जोशी,मदन मोहन जोशी, गिरिश लोहनी,दिशांत टंडन,दीप्ति चुफाल,नीलू नेगी,प्रेमलता पाठक,रश्मि पांडे,राधा चौधरी,आनंद आर्य, बी डी शर्मा,जाकिर हुसैन,प्रदीप सबरवाल,राजेश पंत,अलका सक्सेना,पूजा पंत,विवेक,हंसी पंत,राकेश प्रसाद, मनी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -   जिलाधिकारी ने किए नगर निकाय नगर निगम,एवम। नगर पालिका परिषद के नोडल अधिकारी नियुक्त,,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   एसपी सिटी हल्द्वानी ने थाना लालकुआं का किया वार्षिक निरीक्षण, दिए निर्देश।

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page