Homeउत्तराखण्डहरगोविन्द सुवाल विद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन ,,

हरगोविन्द सुवाल विद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन ,,

ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में हरगोविन्द सुवाल विजेता ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हरगोविन्द सुयाल में आयोजित की गयी जिसमें हरगोविन्द सुयाल प्रथम रा०इ0का0 मोतीनगर द्वितीय, रा०इ0का0 नारायण नगर तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता का शुभारम्भ नारायण नगर इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य एवं नोडल अधिकारी श्री सी०पी० भट्ट, प्रधानाचार्य हरगोविन्द सुयाल एवं स्थल संयोजक श्री के०एस० बिष्ट एवं ब्लाक संयोजक श्री पुरुषोत्तम बिष्ट (प्रवक्ता नारायण नगर ) ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। क्विज मास्टर के रूप श्री गिरधर मनराल, श्री पुरूषोत्तम बिष्ट (प्रवक्ता नारायण नगर ) गोकुल पन्त (स०अ० हरगोविन्द सुयाल) गिरीराज शर्मा (स०अ० किशनपुर ) अनिल कुमार श्रीवास्तव (प्रवक्ता कठघरिया) ने एम०सी०क्यू०, आडियो, विडियो राउण्ड तथा बर्जर राउण्ड में सहयोग किया। श्रीमती प्रियंका चम्याल,अजय शाहू,महिपाल नेगी, हेमन्त डुगराकोटी, सुभाष चन्द्र तिवारी समेत ब्लाक के 30 से अधिक विद्यालयों के शिक्षकों के निर्देशन में 100 से अधिक बच्चों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया ।

यह भी पढ़ें -   यहाँ उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को दिए प्रशिक्षण प्रमाण पत्र

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   जी 20 की तैयारियों हेतु शुरू हुआ निर्माण, रंगरोगन व स्वच्छ्ता कार्य, नया गांव से मोहान तक बदलेगी तस्वीर,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page