Homeउत्तराखण्डव्यक्ति के जीवन में उत्थान और पतन दोनों की संभावनाएं डॉ चिन्मय...

व्यक्ति के जीवन में उत्थान और पतन दोनों की संभावनाएं डॉ चिन्मय पंड्या

Jarnarlist Ajay upreti lalkuan

व्यक्ति के जीवन में उत्थान और पतन दोनों की संभावनाएं डॉ चिन्मय पंड्या
देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज के उपकुलपति डॉ पंड्या का हल्दूचौड़ पहुंचने पर जोरदार स्वागत
गायत्री शक्ति पीठ के संस्थापक सदस्य पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने तिलक लगाकर किया स्वागत
हल्दूचौड़ देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज के उपकुलपति डॉ चिन्मय पंड्या का आज यहां गायत्री शक्तिपीठ हल्दूचौड़ पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया डॉ पंड्या ने यहां प्रस्तावित दो भवनों का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया इस दौरान उन्होंने आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति के जीवन में उत्थान और पतन दोनों की संभावनाएं होती हैं यदि व्यक्ति के जीवन में अच्छे संस्कारों का वातावरण हो तो व्यक्ति श्रेष्ठ मार्ग को प्राप्त करता है और उसके जीवन में कुसंस्कार नफरत अशांति का माहौल हो तो फिर व्यक्ति मानव जीवन की बजाए पशु जीवन की ओर अग्रसर होता है उन्होंने कहा कि श्रेष्ठ संस्कार प्राप्त होकर अंगुलिमाल जैसा दुष्ट प्रवृत्ति का राक्षस भी धर्म का महान प्रचारक बना उन्होंने कहा कि सत्संग का व्यक्ति के जीवन में बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ता है उन्होंने रत्नाकर डाकू से बाल्मीकि होने की घटना का भी जिक्र किया उन्होंने महाभारत कालीन कई ऐतिहासिक प्रसंग के माध्यम से मनुष्य को श्रेष्ठ जीवन जीने की सलाह दी उन्होंने कहा कि युग ऋषि वेद मूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा युग निर्माण योजना का लक्ष्य रखा गया है उस उद्देश्य की पूर्ति होने का यह समय है क्योंकि कलिकाल अपने चरम की ओर अग्रसर है ऐसे में धर्म एवं अध्यात्म के द्वारा कलिकाल की विनाशलीला को रोका जा सकता है उन्होंने कहा कि गायत्री महामंत्र का जाप करने से हम अपने श्रेष्ठ कर्म को श्रेष्ठ प्रतिफल में परिवर्तित कर सकते हैं इस दौरान गायत्री परिवार द्वारा मिशन 2026 के तहत घर-घर यज्ञ यज्ञ के संदर्भ में भी प्रकाश डाला गया इससे पूर्व डॉ चिन्मय पंड्या का यहां पहुंचने पर गायत्री परिवार द्वारा कतारबद्ध तरीके से उनका स्वागत किया गया पूर्व मंत्री तथा गायत्री शक्तिपीठ के संस्थापक सदस्य हरीश चंद्र दुर्गापाल द्वारा तिलक लगाकर गायत्री परिवार की ओर से उनका अभिनंदन किया डॉ पंड्या द्वारा पूर्व मंत्री का माल्यार्पण कर तथा वेद माता गायत्री की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ के प्रबंधक बसंत पांडे हरीश चंद्र तिवारी रणजीत सिंह यादव रतन गिरी गोस्वामी महेश बिष्ट नारायण दत्त शर्मा बंशीधर भट्ट चंद्रशेखर सुयाल समाजसेवी हेमवती नंदन दुर्गापाल रमेश जोशी राजेंद्र सिंह बिष्ट एडवोकेट ललित सनवाल पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भास्कर भट्ट दुग्ध संघ के पूर्व सामान्य प्रबंधक नारायण दत्त शर्मा रमेश चंद्र जोशी राजेंद्र प्रसाद तिवारी हरिनंदन ओली हरीश चंद्र तिवारी जगदीश पांडे योगेश दुमका बृजेश जोशी टी एस रौतेला चंद्रकला रौतेला जानकी पांडे नरेंद्र सिंह अंजलि चंपा जोशी कमला सिंह निवेदिता पांडे सरस्वती सुयाल पंकज जोशी नरेंद्र सिंह समेत अनेकों मौजूद थे

यह भी पढ़ें -   सांसद अजय भट्ट ने नैनीताल जिले के दौरे के दूसरे दिन भीमताल विधानसभा क्षेत्र में कई स्थानों पर किया निरीक्षण ,,,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page