Homeउत्तराखण्डप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जनकल्याणकारी योजनाओं से भारतवर्ष में लाभान्वित लाभार्थियों...

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जनकल्याणकारी योजनाओं से भारतवर्ष में लाभान्वित लाभार्थियों के साथ वर्चुवल संवाद किया

हल्द्वानी
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रिज मैदान शिमला, हिमाचल प्रदेश से आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन के तहत जनसंवाद कार्यक्रम का जनपदस्तर पर एमपीपीजी काॅलेज में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जनकल्याणकारी योजनाओं से भारतवर्ष में लाभान्वित लाभार्थियों के साथ वर्चुवल संवाद किया। साथ ही इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि के तहत देश में लगभग 10 करोड किसानों को 21 हजार करोड रूपये से अधिक की 11वीं किस्त का हस्तान्तरण किसानों के खाते में किया गया व सभी देशवासियों का अभिनन्दन किया। माननीय प्रधानमंत्री ने ग्रामीण आवास, पेयजल, भोजन, स्वास्थ्य, पोषण, आजीविका और वित्तीय समावेश आदि को कवर करने वाली व्यापक योजना, कार्यक्रमांे के प्रभाव के बारे में लाभार्थियों से बातचीत की।
जनपदस्तर में एमबीपीजी कॅालेज, हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने की। जनपद में प्रधानमंत्री ग्रामीण व शहरी आवास योजना के तहत 20-20 लाभार्थी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 210, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के 39, राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत 50, स्वच्छ भारत ग्रामीण व शहरी मिशन के तहत 20-20, जलजीवन मिशन एवं अमृत योजना के 04, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 100, वन नेशन वन राशन कार्ड 04, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के 26, आयुष्मान भारत पीएम जन आरोेग्य योजना के 15, आयुष्मान भारत हैल्थ एवं वैलनेस सेन्टर के 20 एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 20 लाभार्थी कार्यक्रम में सम्मलित हुये। माननीय मुख्य अतिथियों ने लाभार्थियों के साथ बातचीत की व उन्होंने योजना से जीवन में आए प्रभाव पर विचार रखें।
विधायक श्री बिष्ट ने कहा कि गरीब कल्याण योजना सरकार द्वारा समाज के सबसे गरीब वर्ग को लाभान्वित करती है इस लिए इस समारोह का नाम गरीब कल्याण सम्मेलन नाम दिया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य इस बात को समझना है कि इस योजनाओ के माध्यम से आम व्यक्ति के जीवन में किस प्रकार का सुधार आया और साथ ही जब से हमारा देश 2047 में आजादी के 100 वर्ष पूरे करेगा तो हमारे नागरिकों की क्या अपेक्षा रहेगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों मे निवास करने वाले द्वितीय फेज मे 419 आवास बनाये गये वहीं शहरी क्षेत्रो मे द्वितीय फेज मंे 389 आवास हेतु चैथी किस्त जारी की जा चुकी है। किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से जनपद के 58110 किसानों को इस योजना से लाभान्वित किया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले जनपद के 32921 लोगों को गैस कनैक्शन वितरित किये गये। उन्होंने कहा कि जनपद मे राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत जनपद के 1418 आंगनबाडी केन्द्रों मे सभी लाभार्थियों को इस योजना से लाभान्वित किया गया। प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के तहत जनपद के 2017 से अब तक 28000 लाभार्थियों को इसका लाभ दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों मे 26742 शौचालय तथा शहरी क्षेत्रों मे 1673 शौचालय बनाये गये। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत जनपद मे 1038 लाभार्थियों को इस योजना से लाभान्वित किया गया। उन्होंनेे कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत 134321 परिवारों के 575012 लाभार्थियों को इस योजना से लाभान्वित किया गया। आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्या योजना के अन्तर्गत जनपद मे 432326 लाभार्थियों को इसका लाभ दिया गया। कार्यक्रम मे कृषि कल्याण सम्मान योजना के प्रशस्ति पत्र देवकी, प्रकाश चन्द्र,गिरीश चन्द्र, प्रधानमंत्री आवास येाजना के भगवती देवी, हीरा देवी तथा स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत लीला देवी, राहुल रजवार, को प्रशस्ति पत्र दिये गये। कार्यक्रम में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्व0 संत शर्मा की धर्मपत्नी बीना शर्मा को क्षेत्रीय विधायक ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कृषि, मत्स्य, पशुपालन, बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, खाद्य, स्वयं सहायता समूह, डेयरी, ग्राम उद्योग, उद्योग आदि विभागों द्वारा स्टॅाल लगाकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन आओ गाॅव चले उत्तराखण्ड को तम्बाकू मुक्त करें। तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि एवं जिलाधिकारी एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों द्वारा बैनर पर हस्ताक्षर करते हुये शपथ ली।

यह भी पढ़ें -   सारथी फाउंडेशन समिति ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया,,,
यह भी पढ़ें -   पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले ही अधिकारी प्रदेश की सड़को की दशा सुधार ले,,परिवहन मंत्री चन्दन रामदास,,

कार्यकम मे अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया, मेयर डा0 जोगन्दर पाल रौतेला, विधायक मोहन सिह बिष्ट, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट, ब्लाॅक प्रमुख कमलेश कैडा के साथ ही जिलाधिकारी धीराज सिह गब्र्याल, मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी, एडीएम अशोक जोशी, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, परियोजना निदेशक अजय कुमार, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, सहायक परियोजना अधिकारी शिल्पी, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, उद्यान अधिकारी नरेन्द्र सिह, के साथ ही जनप्रतिनिधि, महिलायें, लाभार्थी व अधिकारी उपस्थित थे

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   होली में व शब-ए -बरात में कोई हुडदंग या अप्रिय घटना कारित करता है तो उसकी सूचना तत्काल डायल 112 में काल कर तत्काल पुलिस को सूचना दें,,पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल डॉ. नीलेश आनन्द,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page