Homeउत्तराखण्डमटर गली के पदाधिकारी एवं पार्षद ने संभाली सफाई व्यवस्था की कमान...

मटर गली के पदाधिकारी एवं पार्षद ने संभाली सफाई व्यवस्था की कमान ,,,

मटर गली एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं पार्षद ने देर रात्रि को रोडवेज चौराहा भैरव चौक मंदिर तक मटर गली व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली महामन्त्री पंकज गुप्ता व पार्षद धर्मवीर डेविड द्वार संयुक्त रूप से बाजारी क्षेत्र मटर गली में सफाई अभियान चलाया गया व्यवसाईयो ने आज मिलकर कर खुद झाड़ू उठाकर सफाई की गई कुड़े को अपने हाथों से उठाकर जो कि पार्षद धर्मवीर डेविड व ड्राइवर चालक पाली द्वारा लाए गए वाहन गाड़ी मे कूड़ा अपने हाथों से कूड़ा डालकर एवं नालियों की सफाई की गई हल्द्वानी शहर के स्वच्छता के इस दौर में शायद किसी की नजर लग गई है हल्द्वानी शहर में गंदगी के अंबार लग चुके हैं महामारी व बीमारियो का भी खतरा बना हुआ है क्योंकि डेंगू भी इस समय आपने पेर पाओ पसार चूका है नगर निगम प्रशासन को शहर भर के लिए वेकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए शहर हम सबका है वही पर्यावरण-प्रेमियो (सफाई-कर्मचारियों) से अपील की है मानवहित में अपने कार्यों को सुचारू करें अपनी मांगों को नगर निगम बनाम सरकार से गांधीवादी तरिके से करें जनहित में हडताल को खत्म करने की अपील व्यापारियो कारोबारियों ने की है आज मुख्य रूप से व्यापारी नेताओ मटर गली व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली महामंत्री पंकज गुप्ता पार्षद धर्मवीर डेविड मटर गली के प्रवक्ता और पूर्व पार्षद प्रेम कुमार चौधरी वहां ड्राइवर चालक पाली ने मिलकर संयुक्त रूप से श्रमदान कर स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई की गई एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा व्यापारियों से भी अपील की है हडताल जारी होने तक शहर वह व्यवसायिक क्षेत्र को साफ सूथरा रखने में सहयोग की अपेक्षा रखी उन्होने आम जनमानस से अपील की है शहर आपका इसे साफ रखना भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है इसलिए जब तक सफाई कर्मचारी संगठन की हड़ताल खत्मनही हो जाती वह खुद भी शहर को साफ सुथरा रखे,,

यह भी पढ़ें -   जिलाधिकारी ने किए नगर निकाय नगर निगम,एवम। नगर पालिका परिषद के नोडल अधिकारी नियुक्त,,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया उत्तर भारत के प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ,,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page