Connect with us

उत्तराखण्ड

मटर गली के पदाधिकारी एवं पार्षद ने संभाली सफाई व्यवस्था की कमान ,,,

मटर गली एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं पार्षद ने देर रात्रि को रोडवेज चौराहा भैरव चौक मंदिर तक मटर गली व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली महामन्त्री पंकज गुप्ता व पार्षद धर्मवीर डेविड द्वार संयुक्त रूप से बाजारी क्षेत्र मटर गली में सफाई अभियान चलाया गया व्यवसाईयो ने आज मिलकर कर खुद झाड़ू उठाकर सफाई की गई कुड़े को अपने हाथों से उठाकर जो कि पार्षद धर्मवीर डेविड व ड्राइवर चालक पाली द्वारा लाए गए वाहन गाड़ी मे कूड़ा अपने हाथों से कूड़ा डालकर एवं नालियों की सफाई की गई हल्द्वानी शहर के स्वच्छता के इस दौर में शायद किसी की नजर लग गई है हल्द्वानी शहर में गंदगी के अंबार लग चुके हैं महामारी व बीमारियो का भी खतरा बना हुआ है क्योंकि डेंगू भी इस समय आपने पेर पाओ पसार चूका है नगर निगम प्रशासन को शहर भर के लिए वेकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए शहर हम सबका है वही पर्यावरण-प्रेमियो (सफाई-कर्मचारियों) से अपील की है मानवहित में अपने कार्यों को सुचारू करें अपनी मांगों को नगर निगम बनाम सरकार से गांधीवादी तरिके से करें जनहित में हडताल को खत्म करने की अपील व्यापारियो कारोबारियों ने की है आज मुख्य रूप से व्यापारी नेताओ मटर गली व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली महामंत्री पंकज गुप्ता पार्षद धर्मवीर डेविड मटर गली के प्रवक्ता और पूर्व पार्षद प्रेम कुमार चौधरी वहां ड्राइवर चालक पाली ने मिलकर संयुक्त रूप से श्रमदान कर स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई की गई एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा व्यापारियों से भी अपील की है हडताल जारी होने तक शहर वह व्यवसायिक क्षेत्र को साफ सूथरा रखने में सहयोग की अपेक्षा रखी उन्होने आम जनमानस से अपील की है शहर आपका इसे साफ रखना भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है इसलिए जब तक सफाई कर्मचारी संगठन की हड़ताल खत्मनही हो जाती वह खुद भी शहर को साफ सुथरा रखे,,

Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page