राजभवन में आज TB रोग हेतु जागरूकता अभियान के तहत क्षय (टीबी) रोगियों को मासिक पोषण किट वितरित की। गोद लिए गए TB रोगियों के नि:क्षय मित्र के रूप में, हर महीने एक वर्ष तक निशुल्क पोषण किट वितरित की जाएगी।
tb #endTB #nutrition
हमें स्वस्थ व समृद्ध भारत के लक्ष्यों को पूरा करने और प्रदेश को #TBMuktBharat करने संकल्प लेना होगा।
मैं प्रदेश के आम लोगों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक संस्थानों आदि से आह्वान करता हूं कि वे TB रोगियों की सहायता करने के लिए नि:क्षय मित्र बनें। एंड टीवी टी वी हारेगा देश जीतेगा
EndTB #TBHaregaDeshJeetega
