Homeउत्तराखण्डपहाड़ी आर्मी संगठन ने uksssc और विधानसभा में हुई भर्ती घोटाले की...

पहाड़ी आर्मी संगठन ने uksssc और विधानसभा में हुई भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच करने के लिए माननीय
महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड को कुमाऊं मंडल कमिश्नर दीपक रावत के मार्फत ज्ञापन दिया



आज पहाड़ी आर्मी संगठन ने uksssc और विधानसभा में हुई भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच करने के लिए माननीय
महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड को कुमाऊं मंडल कमिश्नर दीपक रावत के मार्फत ज्ञापन दिया
ज्ञापन में कहा गया कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा कराई गई भर्ती , नियम विरुद्ध विधानसभा उत्तराखंड ,ऋषिकेश एम्स ,उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में कराई गई भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई को स्थानांतरण करने को कहा
अवगत कराया कि उत्तराखंड अधनिस्थ सेवा चयन आयोग uksssc,ukpsc के द्वारा पूर्व में शिक्षा विभाग,उत्तराखंड पुलिस विभाग,ग्रामीण विकास विभाग,वन विभाग,जैसे अन्य महत्वपूर्ण विभागों में कराई गई भर्ती परीक्षा की घोटालों की जांच एसटीएफ के द्वारा की जा रही है उक्त घोटालो के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हुए है इसलिए भी उक्त जांच सीबीआई के द्वारा कराया जाना नितातंत आवश्यक है ।
पहाड़ी आर्मी उत्तराखंड संगठन के अध्यक्ष ने कहा सन 2000 से अभी तक उत्तराखंड के विधानसभा में हुई भर्ती घोटाला उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में भर्ती ऋषिकेश एम्स ऋषिकेश की भर्ती घोटाले की और अन्य विभागो की जांच माननीय हाईकोर्ट की एसआईटी से कराई जाय तथा उत्तराखंड अधिनिस्थ सेवा चयन आयोग uksssc,ukpsc के द्वारा विभिन्न विभागों में कराई गयी परीक्षा घोटालों की जांच सीबीआई को अभिलंब स्थांतरित करने कृपा करें
उन्होंने कहा
यदि 15 दिनों के अधीन यह कार्यवाही नही होती है तो उत्तराखंड का बेरोजगार युवा पहाड़ी आर्मी संगठन के नेतृत्व में सड़को में आंदोलन करने के लिए विबस होगा उस आंदोलन में किसी भी प्रकार की अनहोनी, अराजकता जान माल का खतरा होता है तो उसके लिए राज्य की सरकार जिम्मेदार रहेगी।
उन्होंने कहा की काग्रेस और बीजेपी ने साजिसन उत्तराखंड को लुटा है दोनो पार्टियों के मिलीभगत से ही राज्य के बेरोजगारों के साथ धोखा हुआ है जब तक कुछ इस घोटाले से संलिप्त अधिकारियो और नेताओं पर कार्यवाही नही होगी तब तक पारदर्शिता की बात करना बेवकूफी होगी। इस दौरान संगठन के मुख्य प्रवक्ता भुवन पोखरिया,महामंत्री जय सामंत,राजेश रावत, भूपेंद्र कोरंगा,दीपेंद्र नेगी, हितेंद्र राठौर, रमेश पलरिया, सुनील जोशी, बृजेश बिष्ट , एडवोकेट देवेन्द्र टम्टा गिरीश पिमोली, एडवोकेट चंदन मेहता,निर्मल पंत ,कौशल पाठक ,अमित कोहली ,गोपाल सिंह बिष्ट, मनोज कुमार ,राम जी पंत,पंकज भट्ट, हिमांशु शर्मा,पंकज फुलारा, मनोज अधिकारी, विरेंद्र बिष्ट सुमित अधिकारी मुकेश दानू मनोज अधिकारी सैकड़ों युवा बेरोजगार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -   होली में व शब-ए -बरात में कोई हुडदंग या अप्रिय घटना कारित करता है तो उसकी सूचना तत्काल डायल 112 में काल कर तत्काल पुलिस को सूचना दें,,पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल डॉ. नीलेश आनन्द,,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   पर्वतीय पत्रकार महासंघ की होली में कलाकारों ने बांधा समा,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page