प्रगतिशील महिला एकता केन्द्र,क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन ,परिवर्तनकामी छात्र संगठन,ने सयुक्त रुप से अंकित के हथियारों को सजा देने की मांग को लेकर छतरी चौराहा पर प्रदर्शन किया। कार्लोस के नसीम ने कहा की आज भाजपा सरकार में लगातार महिलाओं के साथ घटना बढ़ रही हैं। प्रगतिशील महिला एकता की लक्ष्मी पंत ने कहा कि आज मेहनतकस महिलाओं के साथ यह घटना लगातार बड़ रही हैं। यह हत्याकांड ऐसी बात की अभिव्यक्ति है। पछास के चन्दन ने कहा कि आज आरएसएस संगठन जैसे के अंदर किस प्रकार के हत्यारे मानसिकता लोग हैं जो इस प्रकार की घटना ने दिखा दिया।सभा का संचालन प्रमेके के रुपाली ने किया।सभा के बाद चौराह पर मोमबत्ती जलाकर रोश वक़्त किया। कार्यक्रम में रियासत, मो इक्तयार,मोहन मटियाली,युवन्स,मुन्ने,राजेश खुल्वे, वासिद,आसिम बेगम,विपन,रहीस,अप्सरी, हेमा,रीना, शाहनाज,लश्मी पंत, नीलम सहित कई लोग उपस्थित थे।
परिवर्तनकामी छात्र संगठन,ने सयुक्त रुप से अंकित के हथियारों को सजा देने की मांग को लेकर छतरी चौराहा पर प्रदर्शन किया,
Advertisements

RELATED ARTICLES