बंद पड़े होटल का सहारा लेकर दुकान में की चोरी ,,होटल नागपाल दे रहा है शातिर चोरो को रास्ता मिला मंगल पड़ाव में चोरी को वारदातें बरकरार है।
कल रात मंगल पड़ाव में गगन कलेक्शन में छत का दरवाजा तोड़ कर चोरी की ओर गल्ले से नकदी, 1 मोबाइल फोन, सी सी टी वी क्षण का डी वी आर और कैमरा का पावर सप्लाई की चोरी की गई। चोर कितने शातिर है इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उन्होंने कैमरा में कोई रेकॉर्डिंग ना मिले इस लिए डी वी आर।ही ले गए प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपाल होटल के खिड़की के शीशे तोड़ कर दुकान में चोरों ने गगन गगन कलेक्शन की छत पर चढ़कर उनका दरवाजा तोड़ा एवं दुकान के भीतर घुस कर। चोरी को अंजाम दिया दुकान स्वामी ने बताया कि होटल काफी समय से बंद पड़ा है जिसके कारण चोर होटल की छत से दुकान में घुसे और चोरी अंजाम दिया,,
बीती रात गगन कलेक्शन को चोरों ने बनाया निशाना,,
Advertisements

RELATED ARTICLES