Homeउत्तराखण्डहज के लिए जमा की गयी 90000 की रकम को ठगो ने...

हज के लिए जमा की गयी 90000 की रकम को ठगो ने उडाया, वनभूलपुरा पुलिस व साईबर सैल के त्वरित प्रयासो से सम्पूर्ण धनराशि मिली वापस



दिनाँक-20/02/2022 को थाना बनभूलपुरा में प्राप्त आवेदक नवी हुसैन पुत्र अली हुसैन निवासी मौहम्मदी मस्जिद इन्द्रानगर थाना वनभूलपुरा के प्रार्थना पत्र जिसमे आवेदक द्वारा 20 रूपये का रिचार्ज न होने के कारण हैल्पलाईन पर काल करने पर साईबर ठगो द्वारा अपने झाँसे मे लेकर पेटीएम के माध्यम से आनलाईन 90000/ रूपया ट्रान्सफर करवा लिये थे। उक्त धनराशि को आवेदक द्वारा अपनी हज यात्रा हेतु एकत्र किये गये थे। उक्त घटना पर तुरन्त संज्ञान लेते हुये श्री पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल के दिशा-निर्देशन, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये जनपद नैनीताल की साईबर सैल की मदद से शिकायतकर्ता के आनलाईन ट्रान्सफर हुये 90000/ रूपये की धनराशि को तत्काल होल्ड कराया गया। ठगी गयी धनराशि पूर्ण कार्यवाही के उपरान्त शिकायतकर्ता के खाते मे वापस आयी है। धनराशि खाते मे वापस आने पर शिकायतकर्ता द्वारा उच्च अधिकारी गणो व थाना वनभूलपुरा नैनीताल पुलिस के द्वारा त्वरित की गयी कार्यवाही की प्रशंसा की गयी तथा स्वयं धन्यवाद व्यक्त करने थाना पहुंचे।उ0नि0 मनोज यादव म0का0 पुष्पा मेहरा Hcp दीपक अरोरा साइबर सेल हल्द्वानी)

यह भी पढ़ें -   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया उत्तर भारत के प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ,,,
यह भी पढ़ें -   काव्य संग्रह मेरी पहचान का विमोचन।,,


Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page