Connect with us

उत्तराखण्ड

थाना बनभूलपुरा SOG पुलिस टीम ने शातिर स्मैक तस्कर को 52 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार,,

पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखण्ड संकल्प के तहत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री, सेवन के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में डॉ0 जगदीश चंद्र, एसपी क्राईम/ट्रैफिक नैनीताल( नोडल अधिकारी एडीडीएफ नैनीताल) के निकट पर्यवेक्षण एवम् हरबन्स सिंह, एस0पी0सिटी हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में ANTE बनभूलपुरा व SOG टीम द्वारा 52 ग्राम स्मैक की तस्करी करते हुये शातिर तस्कर को किया गया गिफ्तार

दिनांक 01.03.2023 को वादी उ0नि० मनोज यादव मय कानि0 रिजवान अली मय हे०का० कुन्दन कठायत, का0 दिनेश नगरकोटी (SOG) द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी करने वालों के विरुद्ध संयुक्त चैकिंग अभियान के दौरान अभियुक्त हरप्रीत बिन्द्रा उर्फ बुन्दा सरदार पुत्र मनमोहन सिंह निवासी निकट टीआरवी स्कूल उत्तर गोजाजांली वार्ड न0 60 बरेली रोड थाना बनभूलपुरा उम्र 42 वर्ष को एक्सट्रीम फोर्स जिम वाली गली, बरेली रोड थाना-बनभूलपुरा से 52 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिसके विरूद्ध थाना बनभूलपुरा पर मुकदमा एफआईआर नं0-50/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया हैं।
अभि० को समय से मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। अभि0 पूर्व में भी स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है। जिसका अपराधिक इतिहास निम्नवत है-

1- FIRNO-280/2019 RT-8/21 NDPS ACT PS-BNP
2- FIRNO-284/2020 SRT-8/21 NDPS ACT PS-BNP
हरप्रीत बिन्द्रा उर्फ बुन्दा सरदार पुत्र मनमोहन सिंह निवासी निकट टीआरवी स्कूल उत्तर गोजाजाली वार्ड न0 60 बरेली रोड थाना बनभूलपुरा उम्र 42 वर्ष

बरामदगी का विवरण-
अभियुक्त के कब्जे से 52 ग्राम अवैध स्मैक मय एक अदद मोबाइल व एक अदद छोटा इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद होना

पुलिस टीम:-, थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी – उ0नि0 मनोज यादव
हे0का0 कुन्दन कठायत (SOG), कानि0 दिनेश नगरकोटी (SOG)
कानि0 रिजवान अली थाना बनभूलपुरा

Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page