Homeउत्तराखण्डविशेष कार्याधिकारी कार्यक्रम क्रियान्वयन उत्तराखण्ड शासन ललित मोहन आर्य ने जनपद भ्रमण...

विशेष कार्याधिकारी कार्यक्रम क्रियान्वयन उत्तराखण्ड शासन ललित मोहन आर्य ने जनपद भ्रमण के दौरान विकास खंड धारी के विभिन्न ग्रामों का किया निरीक्षण,,

धारी/नैनीताल,,
विशेष कार्याधिकारी कार्यक्रम क्रियान्वयन उत्तराखण्ड शासन ललित मोहन आर्य ने अपने पांच दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान रविवार व सोमवार को विकास खंड धारी के विभिन्न ग्रामों का निरीक्षण एवं जनता से संवाद किया इस दौरान ग्राम पंचायत कोल में अमृत सरोवर एवंम एस एच जी स्टॉल, धनाचुली में ,एसएचजी आउटलेट, दिनी मल्ली , प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना के कार्यों, के संबंध में,मजयूली,सिलालेख, मैं पोखरा खेत खेल मैदान, एवं पदमपुरी में इंटर कॉलेज,एलोपैथिक हॉस्पिटल , बाल विकास कार्यालय के साथ ही क्षेत्र के अन्य ग्रामों का स्थलीय निरीक्षण कर ग्रामीण लोगों से जनसंवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुना। व मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा संबंधित अधिकारियो को ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए लोगों की परेशानियों एवं समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

  उन्होंने कहा अधिकारियों को आम लोगों के बीच जाकर लोगों से मिलकर समन्वय बनाते हुए स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने होंगे, स्वरोजगार को बढ़ावा, पर्यटन को बढ़ावा देना होगा ताकि गांव का विकास किया जा सके  साथ ही आम जनता की आर्थिकी में सुधार हो सके वह पलायन को रोका जा सके । उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन  कल्याणकारी योजनाओ का गांव के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचे इस हेतु योजनाओं का अपने क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करवाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।


Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   मोहन गिरधारी हां हां हां, ऐसी अनाड़ी चुनर गयो फाड़ी, हंसी हंसी दे गयो,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page