Connect with us

उत्तराखण्ड

शहीद दीवान सिंह बिष्ट की 76 पुण्यतिथि में किया शिकायतों का समाधान,

डोनपरेवा/ रामनगर

– शहीद दीवान सिंह बिष्ट की 76वीं पुण्य तिथि पर दीवान सिंह बिष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज डोन परेवा में आयोजित कार्यक्रम मे अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी.सी गोरखा, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने शहीद दीवान सिह बिष्ट की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्वासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्वांजलि दी गई साथ ही स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया।
अपने सम्बोधन में उपाध्यक्ष श्री पीसी गोरखा ने कहा कि सरकार की योजनाएं प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुचाना ही शहीदों को सच्ची श्रद्वांजलि होगी। उन्होने कहा कि शिविर मे पात्र, जरूरतमंदों से प्राप्त प्रार्थना पत्र समय से निस्तारित करें। उन्होने कहा आयोग गरीब जरूरत मंदों के साथ है तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के अधिकारों को पात्र लोगों को देना है। पुण्यतिथि के अवसर पर कुल 37 शिकायतें दर्ज हुई। श्री गोरखा ने अधिकारियों से कहा कि इन शिकायतांें का निस्तारण 15 दिनो के भीतर हो तथा समस्या निस्तारण के उपरान्त प्रार्थी व आयोग को भी अवगत करायें।
क्षेत्रीय निवासी उर्बादत ने कहा कि पेयजल लाइन टूट गई है पेयजल लाइन से 12 परिवार पानी से वंचित है। जिस पर श्री गोरखा ने पेयजल लाइन मरम्मत कर सेवा बहाल कराने के निर्देश दिये। हंसादत्त ने कहा कि वर्षा आपदा से मकान टूट गया है। श्री गोरखा ने शीघ्र जांच कर मुआवजा दिलाने के निर्देश दिये। नारायण राम ने सीसी मार्ग तथा गौशाला दिलाने का अनुरोध किया। श्री गोरखा ने बीडीओं को मनरेगा से दिलाने के निर्देश दिये। दुर्गासिह ने कहा कि कम्प्यूटरीकृत खतौनी मे उनका नाम त्रुटिवश अंकित नही है। उन्होने शीघ्र खतौनी मे नाम अंकित करन के निर्देश दिये। मोहन सिह ने मकान की मांग रखी। जिस पर उपाध्यक्ष श्री गोरखा ने बीडीओ एवं राजस्व अधिकारियों को संयुक्त निरीक्षण कर प्रधानमंत्री आवास सूची मे नाम रखने के निर्देश दिये। लीलावती देवी अमगडी ने कहा कि उनके पति की मृत्यु हो गई है भूमि उत्तराधिकारी का नाम हस्तान्तरण करने का अनुरोध किया। श्री गोरखा ने उपजिलाधिकारी को जांच कर नाम खतौनी मे अंकन करने के निर्देश दिये। गोर्वधन राम ने परेवा मे दैवीय आपदा से मकान की सुरक्षा दीवार ध्वस्त होने तथा चन्दन राम ने प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान दिलाने का अनुरोध किया। श्री गोरखा ने बीडीओ को जांच कर सूची मे नाम डलवाने के निर्देश मौके पर दिये। किरन उपाध्याय ने डॉनपरेबा मे मोबाइल टावर लगवाने की मांग रखी। जिस पर उपजिलाधिकारी ने बताया कि मोबाइल टावर लगवाने हेतु पत्राचार किया गया है। गोपाल दत्त तिवारी ने नौला गधेरे से चम्पादेवी के घर तक मनरेगा से पैदल मार्ग बनान की मांग रखी तथा कमला देवी ने इलाज हेतु सहायता करने का अनुरोध किया साथ ही गोरियादेव से शामली तक सडक मार्ग की मांग रखी तथा गोरियादेवी मे मोबाइल टावर लगवाने की मांग रखी। जिस पर उन्होने कहा ग्राम सभा की निशुल्क भूमि देने पर तुरन्त निजी मोबाइल टावर लगवाने हेतु वार्ता की जायेगी। भवानीराम ने विद्युत पोल लगाने तथा झूलते तारों को ठीक करने का अनुरोध किया जिस पर श्री गोरखा ने विद्युत विभाग के अधिकारियो को 15 दिनो के भीतर समस्या को निस्तारित करने के निेर्देश दिये। ग्राम प्रधान ओखलढूगा ने नाले से आबादी क्षेत्र में खतरा बना हुआ है जिस पर श्री गोरखा ने तुरन्त सर्वे कर प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिये।
श्री गोरखा ने कहा कि क्षेत्र की सभी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जायेगा। सरकार व आयोग जनता के साथ है। उन्होनेे कोरोना संक्रमण बचाव हेतु मास्क, सेनेटाइजर प्रयोग के साथ ही सावधानियां बरतने की अपील की।
शिविर मे 131 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां वितरित की गई साथ ही 71 लागों को कोविड 19 वैक्सीनेश्न किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा 7 पेशन,20 विभिन्न योजनाओ के आवेदन भरे गये 02 दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु आवेदन प्राप्त हुये। राजस्व विभाग द्वारा 19 प्रमाण पत्र जारी किये गये। ग्राम्य विकास द्वारा 13 परिवार रजिस्टर में नकल उपलब्ध कराई गई। जिला उद्योग विभाग द्वारा 11 लघु उद्योग एवं प्रशिक्षण हेतु आवेदन प्राप्त हुये। पशुपालन विभाग द्वारा 21 पशुपालको को दवायें वितरित की गई । जलसस्थान द्वारा 7 बिल की त्रुटिया संशोधित की गई।
कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख संजय नेगी, जीवन सिह बिष्ट, हीरा बधानी, बालादत्त बिनवाल, संयोजक गोपाल दत्त तिवारी, गणेश रावत, हेम आर्य, नवीन नैनवाल एवं प्रधान किरन उपाध्याय ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में गणेश नैनवाल, जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र चौधरी, नवीन नैनवाल, हरीश बिरखानी, गोपाल दत्त तिवारी, रूकमणी देवी, एमबी बधानी, पूरन चन्द्र उपाध्याय, टीसीएल युगल किशोर, रामलाल,बच्चे सिह नेगी, पूरन सिह पतलिया के अलावा उपजिलााध्किारी विजय नाथ शुक्ल प्रोवेशन अधिकारी ब्योमा जैन,अपर समाज कल्याण अधिकारी मौ0 चांद, डीएसओ मनोज बर्मन के अलावा क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी। संचालन राजेन्द्र सिह बिष्ट द्वारा किया गया।

Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page