Homeउत्तराखण्डशिल्पकारों की ज़मीनों को बचाओ साहब वरना नाम लेने को तक नही...

शिल्पकारों की ज़मीनों को बचाओ साहब वरना नाम लेने को तक नही रहेगा कोई ।



बुधवार को अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री पी सी गोरखा को धारी के ग्राम प्रधानों ने लगाई गुहार ।नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक का भ्रमण किया गया जहां पर विकासखड के ग्राम प्रधानों ने एक स्वर में शिल्पकारों की ज़मीनें बेचने की बात कही है ।जिसमें धारी ब्लॉक के कई अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्राम पंचायत के लोग मामूली रूपयों को लेकर अपनी ज़मीनें ओने पौने दाम पर बेचकर वेघर होने लगे हैं धारी ब्लॉक के अनेक ग्राम पंचायतो से आए प्रधान गण व जनप्रतिनिधियों ने आपबीती सुनाई है ।कई जन प्रतिनिधियों ने बाहुल्य ग्राम में पेयजल समस्या, आवास विहीन और सड़क से वंचित होने की समस्याओ से माननीय उपाध्यक्ष जी को अवगत कराया साथ ही बाहरी व्यक्तियों द्वारा क्षेत्र की पच्चास प्रतिशत भूमि को क्रय करने से क्षेत्र वासियों लिए खतरा बताया जिसमें सराकर द्वारा तुरन्त रोक लगाने की गुहार लगाई। जिसमें आयोग ने भूमि क्रय विक्रय करने में संनलिप्त अधिकारीयों को पूर्ण दस्तावेज़ न होने और फर्जी दस्तावेज से अग्रिम कारवाही ना करने के निर्देश दिए। साथ ही उपाध्यक्ष ने कहा कि अगर सरकारी तन्त्र द्वारा किसी गरीब अनुसूचित जाति के व्यक्तियों का कोई भी कार्य नही किया जाता अथवा सरकार द्वारा चलाई जाने वाली जन हितपयोगी योजनाओं का लाभ नही दिया जाता है तो आयोग में अपनी समस्या से संबन्धित पत्र भेज कर आयोग द्वारा संबन्धित विभाग को निर्देशित किया जायेगा। ताकि अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को लाभ मिल सकें।और एस सी पी योजनाओं के बजट को एस सी बाहुल्य क्षेत्र में ही कार्य करने को कहा। इसके बाद उपाध्यक्ष श्री पी सी गोरखा जी ने तहसील कार्यालय धारी का निरीक्षण किया तथा अनुसूचित जाति के परिवारों की भूमि राजस्व की जानकारी ली गयी इस अवसर पर उप जिला अधिकारी श्री योगेश सिंह जी तहसीलदार तानिया राजवाड जी, खण्ड विकास अधिकारी श्री नारायण दत्त भट्ट जी,कानून गो कैलाश आर्या जी,पटवारी निधि चौधरी जी, प्रकाश सैनी जी, रवि वर्मा जी , कौशल पाण्डे ग्राम विकास अधिकारी, रेखा आर्या ग्राम प्रधान अनर्या, दीपा ग्रा. प्रधान पनियाली, नीरज कुमार ग्राम प्रधान कुलौरी, राजेंद्र सिंह बिष्ट ग्राम प्रधान धनाचूली, श्रवण कुमार क्षेत्र पंचायत सदस्य, रवि शंकर ग्राम प्रधान पटगांव, कैलाश वर्मा बबियार्ड, हरीश चंद्र ग्राम प्रधान च्यरीगाड़, लीलाधर ग्राम प्रधान सरना, लाल सिंह ग्राम प्रधान मझेड़ा आदि लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -   यहाँ उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को दिए प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
यह भी पढ़ें -   नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया , उत्तराखण्ड के बैनरतले पत्रकारों ने किया होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   जिलाधिकारी विकास कार्यों की माह में दो बार समीक्षा अवश्य करें।मुख्यमंत्री. पुष्कर सिंह धामी,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page