Homeउत्तराखण्डसतगुर नानक परगटया,मिटी धुंध जग चानण होआ।"

सतगुर नानक परगटया,मिटी धुंध जग चानण होआ।”


“सतगुर नानक परगटया,मिटी धुंध जग चानण होआ।”
धन धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश दिवस जो कि 8.11.22 को आ रहा है को समर्पित सहज पाठ(गुरु ग्रंथ साहिब जी का पाठ) संगति रूप में जो की दिनांक 17.8.22 को रखा गया था आज दिनांक 30.10.22 को सुबह 8 बजे सम्पूर्ण हुआ।गुरु साहिब के आशीर्वाद से 75 दिनों से चल रहे इस संगति पाठ में बहुत संगत ने भाग लिया।सभी पाठ में भाग लेने वाली संगत को गुरद्वारा कमेटी की तरफ से अमृत वेले की संगत में से सरदारनी जसबीर कौर(बीरी ऑन्टी),सरदार प्रितपाल सिंघ आनंद व सरदार सुरजीत सिंघ मोंगर जी ने शाल भेंट की।समाप्ति के उपरन्त गुरु का लंगर बरता।अध्यक्ष स.रंजीत सिंघ जी ने समूह संगत का, हेड ग्रंथि अमरीक सिंघ जी व रविंदरपाल सिंघ (शंटी) जी एवं अन्य जिनोहने पाठ में अहम भूमिका निभाई का धन्यवाद किया l दिनांक 1.11.22 से प्रभात फेरीयां सुबह 5 बजे से आरंभ होंगी।पहली प्रभात फेरी गुरद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा,काठगोदाम जाएगी।आज के प्रोग्राम में कमेटी सदस्य रविंदरपाल सिंघ आनन्द, जगमोहन सिंघ राजू,सतवंत सिंघ नरूला,सतपाल सिंघ सेठी,अमनपाल सिंघ,आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -   जरूरतमंदों को भोजन कराना ही हमारा धर्म है केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट,,,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   पर्वतीय पत्रकार महासंघ की होली में कलाकारों ने बांधा समा,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page