Homeउत्तराखण्डसमस्त धर्म ग्रंथों का मूल है सत्संग महात्मा सत्यबोधानंद

समस्त धर्म ग्रंथों का मूल है सत्संग महात्मा सत्यबोधानंद

अजय उप्रेती लालकुआ

समस्त धर्म ग्रंथों का मूल है सत्संग महात्मा सत्यबोधानंद
रुद्रपुर मानव धर्म के प्रणेता सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी के आत्म अनुभवी शिष्य महात्मा सत्यबोधानंद जी ने कहा कि सत्संग ही समस्त धर्म ग्रंथों का मूल है उन्होंने कहा कि भगवान राम के अनन्य भक्त गोस्वामी तुलसीदास जी ने भी सत्संग की महिमा का बखान करते हुए कहा है कि सतसंगत मुद मंगल मूला सोई फल सिधि सब साधन फूला
महात्मा सत्यबोधानंद यहां सिडकुल ढलान स्थित श्री राम मार्केट में नवनिर्मित अपना होटल के शुभारंभ अवसर पर आयोजित सत्संग व्याख्यान माला में बौद्धिक दे रहे थे उन्होंने कहा कि श्रीमती मनीषा गुप्ता और संजीव गुप्ता निश्चित रूप से परम सौभाग्यशाली हैं कि उन्होंने नवनिर्मित प्रतिष्ठान के शुभ अवसर पर ज्ञान गंगा का आयोजन कराया निश्चित रूप से उनके जीवन में सदैव सदगुरुदेव की कृपा बरसती रहेगी और सदैव संत महात्माओं का आशीर्वाद मिलता रहेगा उन्होंने कहा कि सत्संग के आयोजन से व्यक्ति को आत्म तत्व का बोध होता है तथा उसके अंदर आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति के भीतर आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है वह तीन प्रकार की प्रकृति सत रज और तम इन तीनों से ऊपर उठ जाता है और उसे ब्रह्म तत्व का ज्ञान होता है ऐसा व्यक्ति सदैव परमार्थ की ओर अपना जीवन व्यतीत करता है इस अवसर पर महात्मा प्रचारिका बाई और महात्मा प्रभाकरानंद जी ने भी सत्संग को ज्ञान भक्ति वैराग्य और मोक्ष का साधन बताते हुए कहा कि व्यक्ति के जीवन में संगत का बहुत बड़ा प्रभाव होता है और सत्संग के माध्यम से रत्नाकर जैसे डाकू महर्षि बाल्मीकि बन जाते हैं और उंगलीमाल जैसे दस्यु सम्राट धर्म प्रचारक बन जाते हैं इस दौरान श्रीमती मनीषा गुप्ता और संजीव गुप्ता ने उपस्थित प्रेमी जनों का आभार व्यक्त किया और संत महात्माओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की

यह भी पढ़ें -   पर्वतीय पत्रकार महासंघ की होली में कलाकारों ने बांधा समा,,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   जिलाधिकारी विकास कार्यों की माह में दो बार समीक्षा अवश्य करें।मुख्यमंत्री. पुष्कर सिंह धामी,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page