Homeउत्तराखण्डसारथी फाउंडेशन समिति की बैठक आहूत की गई

सारथी फाउंडेशन समिति की बैठक आहूत की गई

सारथी फाउंडेशन समिति के कार्यालय विमल कुंज में एक बैठक आहूत की गई जिसमें आगानामी कार्यक्रमों की

बैठक में बोलते हुए श्रीमती सुमित्रा प्रसाद जी ने कहा कि बगैर रूकें बगैर थके कार्य करना ही सारथी फाउंडेशन की पहचान है और हम सभी सारथी परिवार के पारिवारिक जन है और जो लगातार सफल आयोजन किए जा रहे हैं उसके लिए संस्था और समाज के सम्मानित जनों का आभार और धन्यवाद है एवं आगे के कार्यक्रमो के लिए वचनबद्ध होकर कार्य करने का आह्वान किया

बैठक में बोलते हुए नवीन पंत ने कहा कि सारथी संस्था के जिस प्रकार लगातार कार्यक्रमों में सभी सदस्य बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है उसी तरह से आगे भी कार्य करते रहेंगे। और संस्था को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे और पर्यावरण के दृष्टिगत ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में जाकर पौधारोपण एवं उनके रखरखाव की जिम्मेदारी का संकल्प दिला कर ही वृक्षारोपण करेंगे जिससे कि लगाए गए पौधों जिंदा रह सके, उन्होंने बताया कि संस्था के द्वारा जो फलो एवं सब्जियों के बीज इकठ्ठा कर छडकने की मुहिम है वह बहुत सार्थक साबित हो रही है जिससे समाज के सभी वर्गों का सहयोग प्राप्त हो रहा है
बैठक में आए हुए सभी सारथी फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए अभिनंदन किया

यह भी पढ़ें -   एसपी सिटी हल्द्वानी ने थाना लालकुआं का किया वार्षिक निरीक्षण, दिए निर्देश।

बैठक में बोलते हुए ज्ञानेंद्र जोशी ने एक सुझाव दिया कि यदि सब सहमत हों तो आगामी बैठक से सभी लोग कुमाऊनी भाषा को बोलचाल में प्रयोग करें तो अपनी भाषा का प्रचार प्रसार भी होगा।

यह भी पढ़ें -   जिलाधिकारी विकास कार्यों की माह में दो बार समीक्षा अवश्य करें।मुख्यमंत्री. पुष्कर सिंह धामी,

आज की बैठक के दौरान श्रीमती रश्मि पांडे, संदीप बिनवाल एवं एडवोकेट महिमा पांडे ने संस्था में कार्य करने की अपनी आस्था प्रकट की जिसको लेकर सर्व सम्मति से निर्णय लेकर संस्था द्वारा सारथी फाउंडेशन परिवार की श्रीमती सुमित्रा प्रसाद जी, दिशांत टंडन जी,दीप्ती चूफाल जी एवं मदन मोहन जोशी जी ने संस्था का बैच फूल माला पहनाकर सारथी परिवार में सामिल करा कर संस्था की सदस्यता ग्रहण कराई
सभी ने सारथी परिवार को तन मन धन से सहयोग देने का वचन भी दिया।

यह भी पढ़ें -   काव्य संग्रह मेरी पहचान का विमोचन।,,

बैठक में दीप्ती चूफाल, प्रीति पाठक एवं नीलू नेगी ने कहा की ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में वह लोग जाकर मात्र शक्ति को जोड़ने का काम सारथी परिवार के लिए निरंतर कर रहे हैं जो जारी रहेगा।

बैठक में मदन मोहन जोशी एवं दिशांत टंडन जी ने आवश्यक सुझाव देकर आगामी बेठक में सुझावो को सामिल करने दिए

आज की बैठक में सुमित्रा प्रसाद, नवीन पन्त दिशांत टंडन, ज्ञानेंद्र जोशी,मदन मोहन जोशी, गिरिश चंद्र लोहनी,जाकिर हुसैन,दीप्ति चुफाल,प्रेमलता पाठक,नीलू नेगी,केतन जायसवाल, अतुल नागपाल,दीपक, खसटी पलड़िया, आनंद सिंह, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस में महिला पुलिस कर्मी को किया सम्मानित,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page