Homeउत्तराखण्डसंत निरंकारी मिशन द्वारा ‘रक्तदान महादान’

संत निरंकारी मिशन द्वारा ‘रक्तदान महादान’

संत निरंकारी मिशन द्वारा ‘रक्तदान महादान’

भवाली संत निरंकारी सत्संग भवन मे
रक्तदान शिविर का आयोजन
भवाली मानवमात्र के कल्याणार्थ हेतु सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद एवं उनके दिव्य मार्गदर्शन द्वारा ब्रांच भवाली में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन का सामाजिक विभाग) द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मिशन के 110 भक्तों द्वारा निःस्वार्थ भाव से रक्तदान किया गया। रक्त संग्रहित करने हेतु सोबन सिंह जीना बेस व बी डी पांडेय जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम वहां उपस्थित हुई।
इस शिविर का उद्घाटन आदरणीय श्री सरिता आर्य विधायक नैनीताल जी के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुए सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और जनकल्याण को समर्पित उनकी निस्वार्थ सेवा एवं बहूमूल्य योगदान हेतु भूरी भूरी प्रशंसा करी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एसे मानव से भी संसथान मानव सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते है और हर समय मानव कि सेवा के प्रति जागरूक रहते है और उन्होंने कहा कि संत निरंकारी मिशन एसी मानव सेवा और कल्याणकारी सेवाओं के लिए बधाई का पात्र है ।
इसके अतिरिक्त जोनल इंचार्ज पी एस चौधरी जी व मुखी के एन भट्ट जी द्वारा रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, रक्तदाताओं, डॉक्टर एवं उनकी टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि संत निरंकारी मिशन रक्तदान करने में समूचे देश में अग्रणी रहा है। मिशन द्वारा अभी तक 7,359 रक्तदान शिविरों के आयोजन से 12,16,217 युनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है।
संत निरंकारी मिशन आध्यात्मिक उत्थान के साथ साथ समाज कल्याण की गतिविधियों जिनमें मुख्यतः रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, महिला एवं बाल विकास सशक्तिकरण हेतु सुचारू रूप से चलाई जा रही योजनाएं, निःशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं प्राकृतिक आपदाओं में जरूरतमंदों की सहायता इत्यादि सेवाएं सम्मिलित है ताकि समाज का समुचित विकास हो सके। भवाली के मुख्य श्री के० न० भट्ट द्वारा रक्त दान में आये हुए शहर के गणमानियो व्यक्तियों, रक्तकोष डॉक्टरों की टीम संत निराकारी मिशन के सेवा दल के भाई बहन संत निराका‌‌री चैरिटेबल फाउंडेशन एंव साध संगत के मेबरों का भाग लिया इस अवसर पर शिविर के आयोजक सुभाष अरोरा बक्शी राम मुखी डीएस बिष्ट ज्ञान प्रचारक सुरेंद्र रावत हाईकोर्ट के अधिवक्ता सोनिया अरोरा व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे कंचन शाह अनुसूचित भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रकाश आर्य गोविंद बिष्ट सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और भवाली रामगढ़ भीमताल बेतालघाट से आए भक्त बड़ी संख्या में उपस्थित है

यह भी पढ़ें -   अग्निशामक दल के फायर फाइटरो की सूझ बूझ से हादसा टला,,,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   होली में व शब-ए -बरात में कोई हुडदंग या अप्रिय घटना कारित करता है तो उसकी सूचना तत्काल डायल 112 में काल कर तत्काल पुलिस को सूचना दें,,पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल डॉ. नीलेश आनन्द,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page