Homeउत्तराखण्डभवाली प्रसिद्ध कैंची धाम धाम में 15 जून को होने वाले कैंची...

भवाली प्रसिद्ध कैंची धाम धाम में 15 जून को होने वाले कैंची धाम मेले की तैयारियां शुरु हो गई

यू एस सिजवाली भवाली ।

भवाली प्रसिद्ध कैंची धाम धाम में 15 जून को होने वाले कैंची धाम मेले की तैयारियां शुरु हो गई है। मंदिर परिसर में हुई बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। पार्किंग, यातायात, सुरक्षा व्यवस्थाओ को लेकर मंथन हुआ।
पिछले दो वर्ष कोरोना के कारण कैंची धाम में मेले का आयोजन नही किया गया। लेकिन इस वर्ष मेले का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को एसडीएम कुश्याकटौली राहुल शाह की अध्यक्षता मे मंदिर परिसर में बैठक हुई। 15 जून को ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि हल्द्वानी भीमताल, नैनीताल से आने वाले वाहनों को भवाली पालिका मैदान में पार्क किया जाए। जहॉ से शटल सेवा संचालित होंगी। भवाली व खैरना से आने वाले वाहनो एक किमी पहले रोक दिया जाए। छोटे वाहनो के लिए वैकल्पिक पार्किंग स्थल चयनित किए जाए। भीमताल से आने वाले भारी वाहनों खुटानी व अल्मोड़ा से आने जाने वाले वाहनों को क्वारब से भेजा जाए। लोगो ने 15 जून से पहले सड़को से मलवा हटाने की मांग की। एसडीएम राहुल शाह ने अधिकारियों को पार्किंग स्थलों का चयन करने, फायर नियंत्रण व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति , पेयजल व्यवस्था के लिए टैंकरों उपलब्ध कराने व सड़को से मलवा हटाने को निर्देश दिए। नगरपालिका से डस्टबिन व मोबाइल टॉयलेट लगाने को कहा। साथ ही 24 घण्टे मेडिकल सेवा उपलब्ध कराने के साथ वन विभाग को मंदिर के आसपास से पिरूल हटाने के निर्देश दिए। इसके अलावा पुलिस से अराजक तत्वों पर नज़र रखने को कहा गया। एसडीएम राहुल ने बताया कि इस वर्ष धाम में आयोजित मेले में डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की आशंका है। जिसकी व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की गई। जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। इस दौरान सीओ प्रमोद साह, कोतवाल डीआर वर्मा, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा, ईओ संजय कुमार, दिलीप कुमार, प्रदीप साह भय्यू, रेंजर मुकुल शर्मा, एसडीओ मनोज तिवारी, इंद्र कपिल, हेम चन्द्र गुणवंत सिंह, ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया, संजीव सिंह, धाम सिंह बिष्ट, भुवन तिवारी, एआरएम मनोज दुर्गापाल समेत कई लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -   केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया खैरना-रानीखेत मोटर मार्ग कोसी नदी पर स्टील गर्डर मोटर ब्रिज का किया उद्घाटन,,,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी राउंड टेबल 348 द्वारा गौजा जाली में चौधरी रणबीर सिंह सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में दो शौचालय का निर्माण कार्य शुरू किया,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page