Homeउत्तराखण्डनंदा देवी मेले की तैयारियां शुरू

नंदा देवी मेले की तैयारियां शुरू

यू एस सिजवाली भावली

नंदा देवी मेले की तैयारियां शुरू हो चुकी है कदली वृक्ष लाने के लिए भवाली नंदा देवी के भक्त 31 तारीख को डोवलवेसाल स्थित सुजान सिह के निवास पर जाएगी सुजान रजवार के 30 तारीख को एक रात्रि जागरण का भी आयोजित किया है मंदिर कमेटी के पुजारी मोहनचंद कपिल ने बताया है कि अन्य वर्षो की तरह भी इस बार 31 तारीख को कदली वृक्ष लाए जाएंगे तब उनकी विधिवत पूजा कर कर 2 व 3 तारीख को मूत्र का निर्माण किया जाएगा और 4 तारीख को ब्रह्म मुहूर्त में नंदा सुनंदा प्राण प्रतिष्ठा कर हवन क्रर है रात्रि भोग लगाया जाएगा 5 और 6 तारीख को भक्त नंदा सुनंदा के दर्शन कर सकेंगे 7 तारीख को दोपहर 2:00 बजे नंदा सुनंदा का के डोले का नगर भ्रमण किया जाएगा और शाम को शिप्रा नदी पर नंदा सुनंदा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा

यह भी पढ़ें -   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया उत्तर भारत के प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ,,,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page