Homeउत्तराखण्डउत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के आदर्श केंद्र के शिक्षार्थियों के लिए एक...

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के आदर्श केंद्र के शिक्षार्थियों के लिए एक प्रेरण कार्यक्रम आयोजित ,,

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के आदर्श अध्ययन केंद्र 16000 द्वारा अध्य्यन केंद्र के शिक्षार्थियों के लिए एक प्रेरण (Induction) कार्यक्रम दिनांक 1 फरवरी 2023 को आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 ओ0 पी0 एस0 नेगी ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो0 नेगी ने मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया तथा इसकी उपयोगिता बताई। विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर आर.सी. मिश्र ने शिक्षार्थियों को ODL कार्य प्रणाली के विषय में जानकारी दी। इसी क्रम में प्रोफ़ेसर गिरिजा पांडे द्वारा शिक्षार्थियों को मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा में अध्ययन केंद्रों की भूमिका से अवगत कराया गया। परीक्षा नियंत्रक प्रो0 सोमेश कुमार द्वारा परीक्षा सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गई। प्रवेश अनुभाग के प्रभारी निदेशक डॉ0 एम0 एम0 जोशी द्वारा प्रवेश स्मन्धी समस्त बारीकियों से शिक्षार्थियों को अवगत कराया गया। डॉ0 आशुतोष भट्ट ने आई सी टी की जानकारी दी। सह समन्वयक श्री द्विजेश उपाध्याय, डॉ0 राजेश मठपाल ने भी शिक्षार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में प्रोफ़ेसर ए. के. नवीन ने धन्यवाद ज्ञापित कियाl कार्यक्रम का संचालन आदर्श अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ0 दिनेश कुमार द्वारा किया गयाl इस मौके पर आदर्श अध्ययन केंद्र के डॉक्टर गौरी नेगी, डॉ मनीषा पंत डॉ प्रदीप पंत एवं श्री योगेश गुरुरानी, श्री दीपक पंत तथा विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ डिगर सिंह, डॉ देवकी सिरोला, डॉ अरविंद भट्ट एवं अन्य प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहेl कार्यक्रम में लगभग 100 शिक्षार्थी उपस्थित रहेl

यह भी पढ़ें -   जिलाधिकारी ने किए नगर निकाय नगर निगम,एवम। नगर पालिका परिषद के नोडल अधिकारी नियुक्त,,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया , उत्तराखण्ड के बैनरतले पत्रकारों ने किया होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page