करवा चौथ की पूर्व संध्या पर पुष्पम समर्पयामि मुहिम के अंतर्गत श्री आनंद आश्रम वृद्धाश्रम में रोपित करने के लिए फूलों के पौधे प्रदान किए गए।
सार्वजनिक स्थानों में फूलों की कमी को देखते हुए एमबीपीजी के पूर्व प्राध्यापक डॉ संतोष मिश्र द्वारा चलाई जा रही मुहिम पुष्पम समर्पयामि के अंतर्गत धार्मिक स्थलों, जनमिलन केंद्रों, पार्क आदि जगहों पर विभिन्न प्रजाति के फूलों के पौधे लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में करवा चौथ पर्व की पूर्व संध्या पर श्री आनंद आश्रम वृद्धाश्रम की प्रबंधक कनक चंद को गुड़हल, गुलाब, कनेर आदि के पौधे प्रदान किए गए। इस अवसर पर श्रीमती कनक चंद ने पुष्पम समर्पयामि मुहिम की प्रशंसा करते हुए कहा कि फूल न केवल हमें सौंदर्य सुख प्रदान करते हैं बल्कि हमारे मानसिक और आध्यात्मिक उन्नयन हेतु भी जरूरी होते हैं। इसलिए अपने परिवेश में विभिन्न प्रकार के फूलों के पौधे अवश्य लगाए जाने चाहिए। मुहिम के संचालक डॉ संतोष मिश्र ने नगरवासियों से आग्रह किया कि इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए अपने आसपास के सार्वजनिक स्थानों में फूलों के पौधे लगाएं ताकि फूलों की उपलब्धता सहज रूप में बनी रहे। इस अवसर पर श्रीनिवास मिश्र कमला मिश्र, भावना बिष्ट, गीता मिश्र, डालचंद माली आदि मौजूद रहे।
करवा चौथ की पूर्व संध्या पर पुष्पम समर्पयामि मुहिम के अंतर्गत श्री आनंद आश्रम वृद्धाश्रम में रोपित करने के लिए फूलों के पौधे प्रदान किए गए।,,
Advertisements

RELATED ARTICLES