Homeउत्तराखण्डफेसबुक लाईव के माध्यम से प्राप्त शिकायत पर थाना काठगोदाम पुलिस ने...

फेसबुक लाईव के माध्यम से प्राप्त शिकायत पर थाना काठगोदाम पुलिस ने हैङाखान रोड शराब पीने एवं नशेङियों के विरुद्ध तत्काल अभियान चला कर की कार्यवाही।,

  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* पंकज भट्ट द्वारा  दिनांक 19.01.2022 को जनपद नैनीताल पुलिस के फेसबुक लाईव पेज में आम जनमानस से संवाद किया गया। संवाद के दौरान आमजन  द्वारा अपने –अपने क्षेत्रो से सम्बन्धित समस्याएं व सुझाव दिये गये जिसमे काठगोदाम –हैङाखान मार्ग में शराब पीने के शिकायत व गस्त बढाये जाने की मांग पर    प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम* के नेतृत्व में त्वरित पुलिस टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही हेतु पुलिस टीम को निर्देशित किया गया।

पुलिस टीम अपर उ0नि0 अरबिन्द सिंह मय पुलिस टीम के हैङाखान मार्ग पर सङक किनारे शराब पीने वाले व नशेङियों के द्वारा बेवजह घुमने वालो के विरुद्ध अभियान चलाकर पुलिस एक्ट व एमबी एक्ट के अंतर्गत निम्न कार्यवाही की गई। -पुलिस एक्ट के अंतर्गत कुल 07 चालान संयोजन शुल्क 1750 /रू0। एमबी एक्ट के अंतर्गत कुल 05 चालान कर संयोजन शुल्क 2500/रू वसूल किये गये।
तथा लोगो को जागरूक किया गया कि वर्तमान में शासन द्वारा हैङाखान मार्ग को थाना काठगोदाम में शामिल किया गया है । जिससे लागातार काठगोदाम पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु गश्त की जा रही है । हिदायत की गई कि किसी प्रकार के अपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता पाये जाने पर तत्काल दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी ।

यह भी पढ़ें -   पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले ही अधिकारी प्रदेश की सड़को की दशा सुधार ले,,परिवहन मंत्री चन्दन रामदास,,
यह भी पढ़ें -   जिलाधिकारी विकास कार्यों की माह में दो बार समीक्षा अवश्य करें।मुख्यमंत्री. पुष्कर सिंह धामी,

पुलिस टीम),अपर उ0नि0 अरबिन्द सिं।।) का0 श्याम सिंह राणा
(का0उमेश प्रसाद का0 करतार सिंह

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   जरूरतमंदों को भोजन कराना ही हमारा धर्म है केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट,,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page