Homeउत्तराखण्डनैनीताल पुलिस का हल्द्वानी के स्पा सैन्टरों में छापा, 15 स्पा सैन्टरों...

नैनीताल पुलिस का हल्द्वानी के स्पा सैन्टरों में छापा, 15 स्पा सैन्टरों में मिली अनियमितता, किया 70 हजार का चालान

नैनीताल पुलिस का हल्द्वानी के स्पा सैन्टरों में छापा, 15 स्पा सैन्टरों में मिली अनियमितता, किया 70 हजार का चालान।

आज, वरिष्ठ पुलिस अधी़क्षक श्री पंकज भटट्,  नैनीताल* द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत हल्द्वानी क्षेत्र में पड़ने वाले 19 स्पा सेंटरों को चिन्हित किया गया । जिसमें से 15 स्पा सैन्टरों  में सघन चैकिंग अभियान चलाने के लिये  श्रीमती विभा दीक्षित क्षेत्राधिकारी नैनीताल  के नेतृत्व में 14 टीमों  का गठन किया गया। चैकिंग अभियान के दौरान निम्न स्पा सेंटरों में निर्धारित मापदण्डों के विपरीत/अनियामितता पाये जाने पर स्पा सैन्टरों के विरूद्व चालानी कार्यवाही की गयी।

द गोल्डन स्पा योर स्पा,, रिलैक्स स्प, – सिल्वर बुद्धा प्लान बी प्लान बी- सैवन हैवन हिमालय स्पा गोल्डन स्पा रॉयल स्पा हेल्थ क्लब ग्राउंड ऑर्चिड स्पा सनलाइट स्पापीसफुल स्पा लोटस स्पा,,,लगभग 15स्पा सेंटरों में कार्यवाई की है
चैकिंग के दौरान उपरोक्त स्पा सैन्टरों के पुलिस एक्ट में लगभग 70 हजार रूपये के चालान किये गये हैं । सभी को चेतावनी दी गयी है कि यदि भविष्य में भी इसी प्रकार पुर्नरावृत्ति होती है तो सम्बन्धित स्पा सैंटर को सीज करने की अग्रिम रिपोर्ट प्रेषित की जायेगी। पलिस. टीम में निरीक्षक श्री धर्मवीर सोलंकी, पी0आर0ओ0 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल। निरीक्षक श्रीमती ललिता पाण्डे, प्रभारी एण्टी ह्यूमन टै्रफिकिंग सैल हल्द्वानी। निरीक्षक श्री संजय कुमार, प्रभारी साईबर सैल। निरीक्षक श्री हरपाल सिंह, प्रभारी एस0आई0एस0 हल्द्वानी।
तथा कोतवाली हल्द्वानी, थाना बनभूलपुरा, थाना मुखानी व थाना काठगोदाम में नियुक्त सभी महिला उप निरीक्षक।

यह भी पढ़ें -   लम्बे समय से फरार चल रहे वारन्टी अभियुक्त को काठगोदाम पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें -   लम्बे समय से फरार चल रहे वारन्टी अभियुक्त को काठगोदाम पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page