Homeउत्तराखण्डएमबी डिग्री कालेज लालबहादुर शास्त्री सभागार में प्रथम पाली में 200 व...

एमबी डिग्री कालेज लालबहादुर शास्त्री सभागार में प्रथम पाली में 200 व द्वितीय पाली में 300 अधिकारियों एवं कर्मचारिंयों ने जेम पार्टल कार्यशाला में किया प्रतिभाग ,,,

हल्द्वानी – एमबी डिग्री कालेज लालबहादुर शास्त्री सभागार में प्रथम पाली में 200 व द्वितीय पाली में 300 अधिकारियों एवं कर्मचारिंयों ने जेम पार्टल कार्यशाला में प्रतिभाग किया, साथ ही सभी विभागों के लेखा से सम्बन्धित कार्य करने वाले कर्मचारियों के साथ ही उपकोषागार एवं कोषागार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जेम पार्टल (गवर्नमंेट-ई मार्केट प्लस पोर्टल ) के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गई।
मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा ने बताया कि 9 अगस्त 2016 को वाणिज्य तथा उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस जेम पोर्टल (गवर्नमंेट-ई मार्केट प्लस पोर्टल) का शुभारम्भ किया गया था। उन्होेंने बताया इस पोर्टल के माध्यम से सरकारी विभागों के अधिकारी आवश्यक सामान्य इस्तेमाल की गई वस्तुओं एवं सेवाओं की ऑनलाइन खरीददारी कर सकते हैं।
मुख्य कोषाधिकारी श्री राणा ने कहा कि इस पोर्टल के द्वारा सभी विभागों का सभी जरूरी सामान एवं सेवाआंे की खरीददारी सरलता से हो सकेगी। जेम पोर्टल कैशलैस,पेपरलैस एवं सिस्टम के द्वारा ही संचालित होने वाला ई-मार्केटप्लस होता है, जो एक ही स्थान पर रहकर बिना मानव सम्पर्क एवं आवागमन किये खदीदारी को पूरी तरह से सक्षम बनाता है। उन्होंने कहा पोर्टल के गठन का मुख्य उददेश्य सार्वजनिक खरीददारी में पारदर्शिता एवं दक्षता लाना है।
श्री राणा ने कहा कि जेम पोर्टल के द्वारा हम वेंडर के सामग्री की जांच कर सकते हैं। पोर्टल पर खदीदार के लिए सभी जरूरतों को बहुत ही सरलता से प्राप्त करने के लिए एकल खिडकी प्रणाली बनाई गई है।
कार्यशाला में राज्य के नोडल ट्रेनर जे राजा द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर कोषाधिकारी हल्द्वानी हेम काण्डपाल, कोषाधिकारी नैनीताल स्मिता जोशी के साथ ही उपकोषागारों के कर्मचारियों एवं जनपद के सभी विभागों के कर्मचारियों ने कार्यशाला मंे प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल बैंक की १६७वीं शाखा का उदघाटन,,

यह भी पढ़ें -   जी 20 की तैयारियों हेतु शुरू हुआ निर्माण, रंगरोगन व स्वच्छ्ता कार्य, नया गांव से मोहान तक बदलेगी तस्वीर,,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page