ये तस्वीर देख कर ऐसा लग रहा है जैसे कि कोई तालाब बनवाया होगा लेकिन ये तालाब नही है बरसात से , तल्ली हलद्वानी गोजाजाली में सड़को के वो हालत है कि वहा के लोगो का रहना दुर्बर हुआ है, आज बरसात को बंद हुए भी एक हफ्ते से ऊपर हो चुका है लेकिन बरसात का पानी से तालाब बन गया है,स्थानीय निवासी ने बताया कि इस पानी में इतने मच्छर पैदा हो गए हैं कि हमारा रहना मुश्किल हो गया है, जिससे महामारी फैल सकती है सरकारी तंत्र की नजर से ये अछूता है, किससे बोला जाए ,कोई सुनने वाला नहीं है,इसलिए आपसे निवेदन किया है, कि खबर से शायद कोई अधिकारी की नीद खुल जाए,
ये तस्वीर देख कर ऐसा लग रहा है जैसे तालाब बनाया गया होगा,
Advertisements

RELATED ARTICLES