हलद्वानी आज तीसरे दिन लगातार बारिश से हलद्वानी शहर लबालब भर गया ,बरसाती पानी को निकास प्वाइंट न मिलने पर वह घरों में या दुकानों में घुस जा रहा है जब बरसात होती तो ही नगर प्रशासन की नीद खुलती हैं या हो हल्ला मचाया जाता हैं आज जजी से लेकर तिकोनिया तक नालियों में निकास प्वाइंट न मिलने पर पानी रोड पर बह रहा है जिससे रोड पर पानी की वजह से गड्ढे दिखाई नही दे रहे और वाहन चलाना भी मुश्किल हुआ है आज ये दृश्य देखकर दो पहिया वाहन स्वामियों के भी होश उड़ गए कही हमारा वाहन भी कही बह न जाए पानी का बाह इतना तेज है की आम जनमानस को भी ये पानी बहा कर ले जायेगा ,
रोड पर पानी चल रहा है या पानी की वजह से रोड दिखाई नही दे रही है
Advertisements

RELATED ARTICLES